Gold Smuggling News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Gandhi International Airport) कस्टम की टीम (Custom Team) ने एक महिला से तकरीबन 38 लाख रुपए का सोना जब्त किया है. साधारण दिखने वाली ये खबर साधारन नहीं है, क्योंकि सोनी की तस्करी (Gold Smuggling) के लिए महिला ने जो तरीका अपनाया था, उसका खुलासा होने के बाद कस्टम की टीम भी हक्का-बक्का रह गई. 


महिला की बॉडी में मिले सोने के तीन बंडल 

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक भारतीय महिला हवाई यात्री को शक के आधार पर रोका गया. इसके बाद उसके लगेज की जांच पड़ताल की गई, लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. लेकिन, जब कस्टम की टीम ने महिला की व्यक्तिगत जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि महिला अपने शरीर में सोना छुपाए हुई है. इसके बाद महिला ने बताया कि उसकी बॉडी के अंदर सोने के पेस्ट के तीन बंडल हैं. 


ऐसे हुआ सोने की तस्करी का खुलासा

कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रूट प्रोफाइलिंग और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर शारजाह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंची एक भारतीय महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका गया. इस दौरान महिला यात्री के लगेज की जांच में तो कस्टम की टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब महिला की व्यक्तिगत रूप से गहन तलाशी और जांच की गई तो महिला यात्री के शरीर में सोने के पेस्ट के तीन बंडल होने का पता चला.


मेडिकल प्रोसेस से निकाले गए सोने के बंडल 

इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने डॉक्टरों की टीम को बुलाया, जिसने मेडिकल प्रोसेस के जरिए महिला के शरीर से ओवल शेप में गोल्ड पेस्ट के 3 बंडल निकाले. महिला के शरीर से निकाले गए सोने का वजन 9 सौ 11 ग्राम था. कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसे एक्सट्रेक्ट करने पर 24 कैरेट शुद्धता वाला 770.18 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत 38 लाख 41 हजार 180 रुपये बताई जा रही है. कस्टम ने सोने को किया जब्त कस्टम की टीम ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही तस्करी के आरोप में महिला हवाई यात्री को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढेंः Delhi के सरकारी स्कूलों में प्रिसिंपल की भर्ती को लेकर छिड़ा संग्राम, सिसोदिया बोले- 'झूठे हैं एलजी सक्सेना'