Delhi Metro Latest News: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खबर यह है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज-4 में बन रहे तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Tughlakabad Aerocity Metro Corridor) का काम अब तेजी से पूरा होने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार ने इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिससे डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में तेजी आएगी. 


अब डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर के ज्यादातर पिलर का निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन पिलर पर फ्लाईओवर और मेट्रो कॉरिडोर के वायाडक्ट का काम अभी बाकी है. अब भूमि अधिग्रहण के बाद डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी आने की संभावना है.


23.62 केएम लंबा है एरोसिटी कॉरिडोर


तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.62 किलोमीटर है. इसमें 15 स्टेशन होंगे. इसमें 19.34 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत और संगम विहार से साकेत जी ब्लॉक तक 4.28 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा. इस एलिवेटेड हिस्से पर संगम विहार से खानपुर तक 2.4 किलोमीटर के डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण अगस्त 2020 में शुरू हुआ था. 


इन इलाकों में सफर करना होगा आसान 


इस परियोजना में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए दक्षिणी दिल्ली के खानपुर गांव में 1509.13 वर्ग मीटर भूमि के अधिग्रहण के लिए प्राथमिक अधिसूचना जारी की गई है. उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पहले ही भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी. योजना के अनुसार सड़क से 9.3 मीटर की ऊंचाई पर छह लेन का फ्लाईओवर और फ्लाईओवर से करीब नौ मीटर की ऊंचाई पर मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण होना है. इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और शहर के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.


बता दें कि प्राथमिकता वाले तुगलकाबाद एरोसिटी कॉरिडोर पर काम 2020 में शुरू हुआ था.साल 2026 इस कॉरिडोर को पूरा करने का लक्ष्य है. 


ये भी पढ़ें: सड़क हो या दफ्तर, कितने फीसदी लोग बन रहे 'VIP कल्चर' का शिकार? सर्वे के ये आंकड़े चौंका देंगे