Delhi News: अब देर रात दिल्ली के सड़कों पर रहेगी चहल-पहल, खाने-पीने की शौक रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
दिल्ली की सड़कों पर अब देर रात तक चहल-पहल नजर आने वाली है. खाने-पीने का शौक रखने वाले लोगों के लिए ये खुशखबरी है कि अब रात 2 बजे तक उनके लिए फूड ट्रक खुलने वाले है.
Delhi News: दिल्ली में शिक्षा और रोजगार-नौकरी के लिए रहने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. इस दौरान लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ देर रात भी दिल्ली में घूमना पसंद करते हैं. लेकिन दिल्ली में सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के लिए है. फूड ट्रक हब खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नई फूड ट्रक नीति के अनुसार दिल्ली में देर रात तक खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से पर्यटन विभाग और अन्य जिम्मेदार विभागों के साथ बैठक भी की जा चुकी है .
बजट के दौरान हुई थी घोषणा
इससे पहले भी दिल्ली सरकार द्वारा देर रात तक दुकानों को खोलने के लिए संकेत दिए गए थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से प्रशासनिक व्यवस्थाओं के मामले में आए निर्णय के बाद सरकार इस ओर और तेजी से कदम उठा सकती है. बीते वर्ष बजट सत्र के दौरान भी दिल्ली सरकार ने आर्थिक दृष्टिकोण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से फ़ूड ट्रक पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसकी मदद से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के मनपसंदीदा खाने-पीने की व्यवस्थाओं के लिए फूड ट्रक हब बनाया जा सके और अब इन्हें देर रात तक खोलने की भी अनुमति दी जा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 3 दर्जन से अधिक जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां चरण अनुसार फूड ट्रक हब शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, इसके लिए बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही आधिकारिक रूप से दिल्ली सरकार द्वारा इसका ऐलान भी किया जा सकता है.
2 बजे तक खोलने का मिलेगा लाइसेंस
फूड ट्रक नीति का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा देना है इसलिए यह भी माना जा रहा है कि देर रात 2:00 बजे तक फूड ट्रक हब खोलने का लाइसेंस भी दिया जा सकता है. इसके अलावा लोगों के कनेक्टिविटी ट्रांसपोर्ट मेट्रो सुविधा व सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाएगा जिसके अनुसार उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत ना हो.