Holi 2023 India: भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार यात्रियों को बेहतर सेवाओं और सुविधाओं का लाभ देने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने होली फेस्ट (Holi 2023) को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए एक उपहार स्वरूप एक सुविधा की घोषणा की है. अब त्योहारों के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे की तरफ से टिकट की बुकिंग करने पर ईएमआई और यात्रा के बाद भुगतान करने की सुविधा मिलेगी.


दरअसल, भारतीय रेलवे की सब्सिडरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दिवाली और छठ पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत यात्री अब ईएमआई (EMI) में टिकट बुक कर सकेंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी ने फिनटेक CASHe के साथ हाथ मिलाया है. इस सुविधा की वजह से अब यात्री ट्रेन में पहले सफर कर सकते हैं और बाद में टिकट के किराए का भुगतान कर सकते हैं. अगर आपके पास टिकट बुकिंग करने के वक़्त पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आईआरसीटीसी की इस सुविधा की वजह से आपको ट्रेन से सफर करने के लिए पहले से पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
 
किस्तों में कर सकते हैं भुगतान 


अगर आप चाहें तो ट्रेन का किराया किस्तों में भी चुका सकते हैं. CASHe के ट्रैवल नाउ पे लेटर (Travel Now Pay Later) सेवा के तहत ईएमआई का विकल्प चुनकर अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. जिसका भुगतान 3 से 6 महीने की किस्त में आसानी से किया जा सकता है. इससे आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पर ट्रेन की टिकटों की बुकिंग करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा.


बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के सभी को मिलेगा फायदा


टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए ईएमआई पेमेंट विकल्प आईआरसीटीसी ट्रैवल ऐप के चेकआउट पेज पर उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि CASHe का ट्रैवल नाउ पे लेटर ईएमआई पेमेंट विकल्प सभी यूजर्स को बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के मिलेगा. बता दें कि आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सब्सिडरी कंपनी है जो कैटरिंग, टूरिज्म और ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है.


यह भी पढ़ें: Holi 2023: रेलवे को अब सिर्फ ट्रेन चलाने से मतलब, एनडीएलएस पर असुविधा से जूझ यात्रियों की किसी को परवाह नहीं!