Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 3016 फ्लैट खरीदारों को दिवाली गिफ्ट, वर्षों बाद मिला मालिकाना हक
Greater Noida Authority News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिवाली से पहले 6000 फ्लैट की रजिस्ट्री कराकर खरीदारों को पजेशन दिलाने का लक्ष्य तय किया है. इस योजना पर तेजी से काम जारी है.
![Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 3016 फ्लैट खरीदारों को दिवाली गिफ्ट, वर्षों बाद मिला मालिकाना हक Good news Greater Noida Authority Diwali gift to 3016 flat buyers got ownership rights Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 3016 फ्लैट खरीदारों को दिवाली गिफ्ट, वर्षों बाद मिला मालिकाना हक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/c8540e3349dba474a93ecc45653798611697686593832645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority ) की पहल पर हजारों फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) का खुद के आशियाने में त्योहार मनाने का सपना इस बार पूरा होगा. बीते 26 जुलाई 2023 से अब तक 3016 से अधिक फ्लैट खरीदारों के नाम फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है. इससे निबंधन विभाग को लगभग 86.81 करोड़ रुपये बतौर राजस्व की आमदनी भी हुई है. इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से फ्लैट खरीदारों के लिए दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) माना जा रहा है.
ग्रेनो परिसर में रजिस्ट्री के लिए विशेष शिविर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिवाली तक 6000 फ्लैट की रजिस्ट्री कराकर खरीदारों को पजेशन दिलाने का लक्ष्य तय किया है. वहीं, नवरात्रि पर्व और फ्लैट खरीदारों की सुविधा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परिसर में ही विशेष शिविर का आयोजन भाी किया जा रहा है. इस शिविर का बड़ी संख्या में फ्लैट खरीददार फायदा भी उठा रहे हैं. बुधवार को शिविर में 150 से अधिक फ्लैटों की खरीदारों के नाम रजिस्ट्री हुई है.
6000 लोगों को मिलेगा फ्लैट का मालिकाना हक
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों का हक दिलाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से हर संभव कोशिश जारी रहेगी. खरीदारों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण भी शिविर का आयोजन लगातार करता रहेगा. बता दें कि नोटबंदी, जीएसटी और उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से लाखों फ्लैट खरीददार मेहनत की कमाई का पैसा लगाने के बाद अलग-अलग कारणों से अपने फ्लैट का मालिकाना हक से वंचित थे. इस बीच खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल से पिछले तीन माह के दौरान 016 फ्लैट खरीदारों को उनके फ्लैट का मालिकाना हक दिलाया है. दिवाली से पहले ग्रेनो की योजना 6000 लोगों को फ्लैट दिलाने की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)