Delhi Weather: दिल्ली में चली हवा तो बढ़ी ठंड, प्रदूषण से राहत, जानें मौसम कब लेगा करवट?
Delhi Weather Update: IMD के अनुसार दिल्ली में सोमवार शाम से तेज हवा चलने से सुबह के समय ठंड का अहसास हुआ. अगले 3 से 4 दिनों में मौसम करवट लेने की संभावना है. लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर होंगे.
Delhi Weather News: पश्चिमी विक्षोभ की चलते दिल्ली में तेज हवा चलने से प्रदूषण में मामूली सुधार के संकेत मिले हैं. एक्यूआई में कमी आई है. फिर पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी की शुरुआत ने दिल्ली में ठंड बढ़ने की उम्मीद बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर होंगे.
दिल्ली में मंगलवार को सुबह हल्के या मध्यम कोहरे का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26 तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 10 डिग्री तक जा सकता है. 28 और 29 नवंबर को कोहरे या धुंध का येलो अलर्ट है. हालांकि पल्यूशन पर लगाम कसने के लिए बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवान को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 25.8 रहा जो सामान्य से कम है. सोमवार को आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा.
15 स्थानों पर AQI बहुत खराब
रियल टाइम डाटा के मुताबिक पंजाबी बाग में आज सबसे ज्यादा एक्यूआई 407 रहा जो गंभीर श्रेणी में आता है. अन्य स्थानों पर एक्यूआई 300 से 400 से बीच है. पिछले कुछ दिनों की तुलना में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को सुधार देखा गया. दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को शाम चार बजे यह 318 था. बहरहाल, दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से 15 ने एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया. शादीपुर में सबसे अधिक खराब एक्यूआई (353) रहा.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51-100 को ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 को ‘‘मध्यम’’, 201-300 को ‘‘खराब’’, 301-400 को ‘‘बहुत खराब’’, 401-450 को ‘‘गंभीर’’ तथा 450 से ऊपर को ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है.
द्वारका के डाबड़ी में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, सद्दाम गौरी गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार