Delhi News: दिल्ली सरकार ने एनबीसीसी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आज कड़कड़डूमा में एनबीसीसी की साइट पर निरीक्षण किया जहां कुछ नियमो का उल्लंघन पाया गया जिसे लेकर हमने 5 लाख का जुर्माना लगाया है. गोपाल राय ने कहा कि हम दो तरफा काम कर रहे हैं. यहां के प्रदूषण को कम कर रहे हैं, आज से दोबारा एन्टी डस्ट कैम्पेन शुरू कर रहे हैं. पिछली बार करीब 2500 साइट पर निरीक्षण किया था जिसमें करीब 2000 जगहों पर नियम पालन पाया गया. आज NBCC की साइट पर निरीक्षण किया जहां कुछ नियमो का उल्लंघन पाया गया जिसे लेकर हमने 5 लाख का जुर्माना यहां लगाया है.


मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पैदा होने वाले प्रदूषण में हम जो प्रयास कर रहे हैं वो कारगर हो पा रहे हैं लेकिन जो बाहर से प्रदूषण है पर आले जलने से कुछ इस तेजी के साथ यहां पर आ रहा हैं. उसे लेकर हम ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि जल्द एक ज्वाइंट मीटिंग सभी राज्यों की बुलाने की जरूरत है. अभी जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक 45000 से ज्यादा जगहों पर आग लगाई जा चुकी है और वह दिल्ली में आ रही है. दिल्ली की जो भौगोलिक स्थिति है उसमें जैसे ही हवा की गति कम हो रही है वह स्मॉग बन जा रहा है.


गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में मुख्य तौर पर डस्ट, व्हीकल और बायो मास बर्निंग प्रदूषण का सोर्स है. एन्टी डस्ट और एंटी ओपन बर्निंग कैम्पेन हमने शुरू किया है. बायो डिकम्पोज़र घोल पराली से निपटने के लिए छिड़काव कराया गया है. लेकिन ये सब विफल हो जाता है जब 45 हज़ार जगहों पर पराली जलती है. उन्होंने कहा कि बात इल्ज़ाम की नहीं फैक्ट की है. अगर 45 हज़ार जगहों पर आग लगी हुई है तो ये इल्ज़ाम लगाना नहीं है. अगर सिर्फ दिल्ली के प्रदूषण से ये स्तिथि होती तो वो अक्टूबर में भी होती लेकिन अक्टूबर में ऐसी स्तिथि नहीं थी.


Delhi Ration Scheme: दिल्ली राशन योजना को लेकर केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से आई है ये खबर


Kangana Ranaut Statement: अब दिल्ली BJP के इस नेता ने कंगना रनौत के बयान पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात