(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पर्यावरण में बदलाव पर दिल्ली सरकार गंभीर', पेड़ काटने के मुद्दे पर गोपाल राय ने DDA-LG को घेरा
Gopal Rai News: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण में बदलाव का प्रभाव लोगों को झेलना पड़ रहा है, उसे लेकर हम हरित क्षेत्र बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं.
Gopal Rai On Environmental Changes: दिल्ली सरकार के पर्यावरण और वन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण में बदलाव को लेकर केजरीवाल सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह इस साल लोगों को हीट वेब का सामना करना पड़ा, पर्यावरण में बदलाव का प्रभाव लोगों को झेलना पड़ रहा है उसे लेकर हम हरित क्षेत्र बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, ''पिछले विधानसभा चुनावों में CM केजरीवाल ने 10 गारंटी का वायदा किया था, जिसमें से एक थी कि 5 साल के अंदर दो करोड़ पौधे लगाएंगे. मगर हमें खुशी है कि हमने 4 साल में ही यह लक्ष्य पूरा किया''.
पेड़ काटने के मसले पर डीडीए और एलजी को घेरा
मंत्री गोपाल राय ने पेड़ काटने के मसले पर डीडीए को भी घेरा. उन्होंने कहा, ''दिल्ली के छतरपुर के अंदर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई कि फरवरी में डीडीए ने 1100 पेड़ बिना किसी परमिशन के सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए काट दिया. सुप्रीम कोर्ट के अंदर इसकी सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट बार बार यह पूछ रहा है कि किसके आदेश से दिल्ली में यह पेड़ काटे गए?
एलजी की आदेश पर ये पेड़ काटे गए- गोपाल राय
उन्होंने ये भी कहा, ''कुछ इंजीनियर्स के मेल्स सामने आया कि एलजी के मौखिक आदेश पर वहां का दौरा हुआ था और एलजी की आदेश पर ये पेड़ काटे गए. सुप्रीम कोर्ट भी इसका जवाब जानना चाहता है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी फॉरेस्ट विभाग से सारी रिपोर्ट्स को सामने रखने को बोला. हमने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन का फैसला- गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, ''डीडीए को हमने 5 मार्च को एक नोटिस दिया उसके बाद 22 मार्च को एक नोटिस दिया मगर उनकी तरफ से कोई ठोस जवाब हमे नहीं मिला. फरवरी से लेकर अब तक सारी फाइल्स रिटर्न में हमे सबमिट किए जाए ऐसा निर्देश हमने दिया था, मगर रिपोर्ट हमें नहीं मिली. हम एक एक पेड़ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की राजधानी में ईलीगल ट्रैक से 1100 पेड़ काट दिए गए.''
उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए हमने यह निर्णय लिया कि समर एक्शन प्लान की तरह सभी मंत्रियों की मीटिंग बुलाई, जिसमें हमारे मंत्री सौरव भारद्वाज और इमरान हुसैन और आतिशी जी ऑनलाइन हमारे साथ जुड़ीं, हम लोग मीटिंग के बाद इस निर्णय पर पहुंचे कि 3 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें हमारे ये 3 मंत्री रहेंगे.
ये भी पढ़ें: