Gopal Rai On Arvind Kejriwal: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक निर्वाचित सीएम को सलाखों के पीछे डाला गया है. उन्होंने मंत्री कैलाश गहलोत के झंडा फहराने को लेकर भी अपनी बात रखी.


आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि आज पूरी दिल्ली ने अपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिस किया है लेकिन जल्दी वो बाहर आएंगे.'' 






उन्होंने आगे कहा, ''देश के इतिहास में आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि पूरी दिल्ली स्वतंत्रता दिवस मना रही है, पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस दिन दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री को तानाशाह सरकार ने उठाकर जेल में बंद कर रखा है. ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में झंडा कौन फहराएगा, इस पर बात चल रही थी.'' 


आप नेता ने कहा, ''ये बात चल रही थी कि शायद चुनी हुई सरकार के इस अधिकार को भी छीना जाएगा लेकिन सारी प्रक्रिया के बाद दिल्ली सरकार के गृहमंत्री कैलाश गहलोत जी ने आज झंडा फहराया है और निश्चित रूप से ये सकारात्मक कदम है. जहां तक कैलाश गहलोत के स्पीच की बात है वो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.''


गोपाल राय ने आगे कहा, '' कैलाश गहलोत जी ने दिल्ली सरकार ने क्या-क्या काम किया है, इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में कैसे दिल्ली के काम की जो गति है, वो लगातार आगे बढ़ रही है. उन सारे तथ्यों को जनता के सामने रखा है.'' 


बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कैबिनेट मंत्री आतिशी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की सीएम केजरीवाल की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया था और इसके बजाय गृह मंत्री कैलाश गहलोत को इस जिम्मेदारी के लिए नामित किया था.


ये भी पढ़ें:


78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में रोड शो, दिल्ली का सबसे बड़ा तिरंगा लेकर निकले सैकड़ों लोग