Delhi Pollution News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के गंभीर स्तर को लेकर यह स्वीकार किया कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसा संभावित था. ऐसा अचानक नहीं हुआ. सोमवार को भी दिल्ली में लोगों ने पटाखे (Firecrackers) जलाए, जिसका नतीजा हमारे सामने आज धुंध (Smog) के रूप में सामने आया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिवाली के बाद हवा की गति धीमी होने की उम्मीद पहले से ही थी. हवा नहीं चलने की वजह से धुंध (smog) मंगलवार को सोमवार की तुलना में दिल्ली में ज्यादा देखी गई. यह स्थिति सोमवार को पटाखे जलाने की वजह से पैदा हुई. मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ा गया. कल की तुलना में प्रदूषण आज और ऊपर चला गया.
ये है धुंध की वजह
दिवाली से पहले बारिश होने और हवा की गति तेज होने की वजह से धुंध और प्रदूषण में बिखराव देखा गया था. उसी समय कहा गया था कि अगर दिवाली पर पटाखे जलते हैं तो दिल्ली में प्रदूषण फिर से अपना विकराल रूप दिखाएगी. उन्होंने दिल्ली में धुंध का ज्यादा होना पहले से तय संभावनाओं के अनुरूप ही है.
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या दिवाली के बाद भी बरकरार है. इससे पहले रविवार यानी दिवाली के दिन 8 वर्षों में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी. औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अपराह्न चार बजे 218 दर्ज किया गया था. जबकि रविवार देर रात तक आतिशबाजी होने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई. सोमवार सुबह सात बजे एक्यूआई 275 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जो शाम चार बजे तक धीरे-धीरे बढ़कर 358 हो गया.