Delhi Oath Ceremony: आप की दिग्गज नेता आतिशी ने शनिवार (21 सितंबर) को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ दिलाई है. वहीं मंत्री बनने के बाद आप नेता कैलाश गहलोत और गोपाल राय के साथ-साथ इमरान हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है, जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण के बाद कहा, "अरविंद केजरीवाल का जो नेतृत्व अब तक रहा है वह आगे भी रहेगा. हमारा संकल्प एक ही है, अरविंद केजरीवाल को वापस से लेकर आना है. जितने भी ज़रूरी काम हैं हम उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे."
क्या बोले गोपाल राय?
उनके अलावा आप नेता गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा, "यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है. अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है. खास तौर सर्दियों में वायू प्रदूषण का असर काफी बढ़ता है, इसे नियंत्रित करने का काम होगा. सरकार ने कई काम किए हैं, लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सेवा मिल रही है. आगे हम इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे."
इमरान हुसै ने क्या कहा?
वहीं दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने वाले इमरा हुसैन ने कहा, "मन दुखी है. अरविंद केजरीवाल को रिजाइन करना पड़ा है, लेकिन हम उनके ही काम को आगे बढ़ाएंगे. दिल्ली की जनता केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. केजरीवाल के ही गाइडेंस और सिद्धांत पर हम लोग काम करेंगे. बीजेपी वाले कुछ भी बयान देंगे."
ये भी पढ़ें
'हम आपका पूरा सपोर्ट करेंगे', आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर बोले BJP सांसद मनोज तिवारी