Delhi: दिल्ली सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए किया 118 नई परियोजनाओं का एलान, जानें- सब कुछ
Delhi News: दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक हुई. इसमें ग्रामीण क्षेत्र को 242 करोड़ के 118 नई परियोजनाओं की सौगात मिली.
Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने और प्रदेश को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार (25 मई) को दिल्ली सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों के हर क्षेत्र में विकास के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में अहम बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की. इससे पहले भी हुई बैठकों में कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर प्राथमिकता जताई थी और आज दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए बड़ी सौगात भी दे दी.
दिल्ली के गांव को मिला 118 नई परियोजनाओं का तोहफा
दिल्ली सचिवालय में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की जिसमें कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी सौगात देते हुए 242 करोड़ के 118 नई परियोजनाओं का बड़ा तोहफा दिया जो ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क, स्वच्छता, जल सुविधा,चिकित्सा, कृषि क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हुआ है.
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इसके विषय में फीडबैक के तौर पर जानकारी भी ली कि किस प्रकार से इस योजनाओं को बेहतर नीतियों के साथ जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा. वहीं इससे पहले भी अधिकारियों की बैठक और बड़े मंच से कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकता जताई थी. उनका अधिकारियों को साफ निर्देश था कि जिस प्रकार से दिल्ली के शहरी इलाकों के बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक व्यवस्थाओं को भी जमीन पर उतारा जा रहा है. ठीक उसी प्रकार राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों को भी आवश्यकता है कि इस विकास रथ की कड़ी में वो भी जुड़ें सके.
तय समय में काम पूरा करने के सख्त निर्देश
दिल्ली कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अधिकारी जी जान से जुट जाएं. निर्धारित समय सीमा में दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहें. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यह भी कहा कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों का तेज गति से विकास हो रहा है अब ग्रामीण क्षेत्र भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ेंगे.