Delhi Latest News: दिल्ली में नई सीएम आतिशी के शपथ ग्रहण से पहले आप नेता गोपाल राय से एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. आतिशी की कैबिनेट में शनिवार को शामिल होने जा रहे गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. पहला आखिरी तीन महीने में सरकार के कामकाज को पूरा करना और दूसरा बीजेपी द्वारा एलजी के जरिए फ्री योजना को रोकने की साजिश को विफल करना.


उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार की फ्री योजनाओं को बंद होने से बचाना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है. बीजेपी हर हाल में इन योजनाओं को बंद करना चाहती है."  


दिल्ली की जनता से पूछेंगे सवाल 


गोपाल राय ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल कल से जंतर मंतर से जनता की अदालत शुरु करेंगे. इसके बाद अलग-अलग विधानसभा में जनता की अदालत लगाएंगे और लोगों से पूछेंगे कि क्या आप लोग केजरीवाल कों ईमानदार मानते हैं या बेईमान? 


जल्द होंगे विधानसभा चुनाव 
 
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है, दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे. हमारी पूरी कैबिनेट काम करने के लिए तैयार है. अरविंद केजरीवाल ने सिखाया है कि हम सत्ता के लिए नहीं, जनता के लिए काम करते हैं.


17 सितंबर को केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा 


दिल्ली आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 13 सितंबर को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे. उन्होंने 15 सितंबर को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि दो दिन बाद मैं सीएम पर से इस्तीफा दे दूंगा. सीएम की कुर्सी पर तभी बैठूंगा, जब दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा चुनकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी.


इसके बाद 17 जून को उन्होंने सीएम पद से अपने ऐलान के मुताबिक इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद आप विधायक दल ने आतिशी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. आतिशी आज शाम 4.30 बजे एक सादे समारोह में अपने पांच सहयोगियों के साथ सीएम पद का शपथ लेंगी. शपथ लेने वालों में गोपाल राय का नाम भी शामिल है.


Arvind Kejriwal: 'सिर्फ अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं बिजली फ्री, BJP...', आतिशी का दावा