Delhi Air Pollution News: दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर एक तरफ लोगों का दम घुट रहा है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार इसको लेकर एक्शन मोड में है. इसके बावजूद प्रदूषण नियं​त्रण में न आने पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक दिल्ली सचिवालय में बुलाई है. इस बैठक में प्रदूषण संबंधित सभी सरकारी एजेंसियों के अफसर शामिल होंगे. 


दरअसल, दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान लागू किया गया था. इसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक काम किया. इसकी समीक्षा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को सभी संबंधित विभाग की बैठक बुलाई है.


दिल्ली सचिवालय में प्रस्तावित समीक्षा बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिली लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर चुकी है. 


ऐप के माध्यम से अभी तक 81,418 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 71,558 से ज्यादा शिकायत दूर हुई हैं. ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत कर सकता है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी रोड डस्ट अभियान के सभी दर्ज आंकड़ों पर भी ग्रीन वॉर रूम की टीमें कड़ी निगरानी बनाए हुए है. 


गोपाल राय के मुताबिक प्रदूषण को कम करने के लिए आतिशी सरकार कई अभियान चला रही है. जैसे एंटी डस्ट अभियान, बायो डीकम्पोजर का छिड़काव, वृक्षारोपण अभियान, पटाखों को लेकर जागरूकता अभियान आदि. पूरे दिल्ली में सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी स्मोग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा में दो-दो मोबाइल एंटी स्मोग गन से छिड़काव कराया जा रहा है. 


लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े अंकेश लाकड़ा ने दिल्ली में एक्सटॉर्शन के लिए कराई फायरिंग, कहा- '5 करोड़ दो वरना..'