Delhi Lok Sabha Election 2024: 'बुलेट ट्रेन में घूम रहे भ्रष्टाचार करने वाले', AAP की संकल्प सभा में गोपाल राय ने BJP पर साधा निशाना
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दावा है कि दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त होने जा रही थी, इसलिए 6 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए.
Delhi Lok Sabha Election: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की "जेल का जबाव, वोट से" अभियान के तहत संकल्प सभा जारी है. इसी अभियान के तहत एक संकल्प सभा को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का चुनाव अंतिम चरण में है. जब लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया, इसलिए गिरफ्तार किया.
जिसे कहते थे भ्रष्ट, उसे बना दिया डिप्टी सीएम
अगर राजनीति में लोग किसी को अपना आदर्श मानते हैं तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी वाले कभी अजीत पवार, अशोक चव्हाण जैसों नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे. बाद में उन्हीं को पार्टी में शामिल कर लिया. अजीत पवार को तो महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया.
बीजेपी ने बदल दिए सात में से छह प्रत्याशी
दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी कि जमानत जब्त होने जा रही थी, इसलिए अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. इतना ही नहीं, बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में 6 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए दिलों जान से काम किया. अगर कोई किसी से पूछे कि दिल्ली में बिजली, पानी फ्री करने वाले का क्या नाम है? जवाब एक ही आएगा, अरविंद केजरीवाल. महिलाओं के लिए बस फ्री करने वाला, मोहल्ला क्लिनिक बनाने वाला कौन है? बजट में महिलाओं को 1/1 हजार रुपए देने करने वाला कौन है? इसका भी जवाब अरविंद केजरीवाल ही मिलेगा.
भ्रष्टाचार करने वाले बुलेट ट्रेन में
गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी जब उनसे जेल में मिलने गई तो उनको फेस टू फेस मिलने नहीं दिया गया. ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं. बाबा साहेब अंबेडकर ने हम सबको वोट का अधिकार दिया है. जेल का जवाब, हम वोट से देंगे.
Delhi Murder: 25 हजार देने के नाम पर ASI को बुला कर दी हत्या! भाग न पाया तो खुद को मारी गोली