Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय (Gopal Rai) ने ईडी द्वारा संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को बयान दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार की डर और भय का मंजर दुबारा से दिल्ली ने कल देखा. जब हम कल संजय सिंह के परिवार वालों से मिले, तो उन्होंने हमें बताया की घर का ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां ED ने जांच न की हो. इसके बावजूद उनको कुछ नहीं मिला, लेकिन फिर उनको ऊपर से आर्डर आया की संजय सिंह को गिरफ्तार कर लो. 


विरोध में बोले तो ईडी-सीबीआई पीछे लगा देंगे


गोपाल राय के मुताकि यह सब बीजेपी के इशारों पर हो रहा है. आज देश में मोदी सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई हो गई है. सरकार सभी लोगों के मन में डर पैदा करना चाह रही है. अगर हमारे विरोध में आवाज उठाओगे तो ईडी-सीबीआई पीछे लगा देंगे. कल संजय सिंह ने कहा की मरना पसंद है, लेकिन डरेंगे नहीं हमारी पार्टी डरने वाली नहीं है. 


बीजेपी के सामने नहीं झुकेगी AAP


भारतीय जनता पार्टी चाहती है की विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में दाल दिया जाए. हम पूरी मजबूती के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. "बीजेपी गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के बजाय अपनी सरकार के खिलाफ बोलने वालों को ईडी और सीबीआई के जरिए डरा रही है. आम आदमी पार्टी बीजेपी के सामने कभी नहीं झुकेगी. भले ही हमारी पार्टी के पूरे नेतृत्व को ही क्यों न सलाखों के पीछे डाल दिया जाए.


बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली आ​बकारी नीति मामले में घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से संजय सिंह ईडी की हिरासत में हैं. वहीं, इस मसले को लेकर बीजेपी और आप नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. 


यह भी पढ़ें:  Sanjay Singh Arrested: आतिशी की BJP-ED को चुनौती, कहा- 'भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं तो दिखाते क्यों नहीं'