(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Puja 2023: दिल्ली में 1000 से ज्यादा स्थानों पर छठ पूजा की तैयारी, गोपाल राय का दावा- 'यमुना की सफाई के साथ युद्धस्तर पर...'
Chhath Puja 2023 Date: गोपाल राय के मुताबिक यमुना किनारे और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को छठ पूजा के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है.
Delhi News: दिल्ली में एक तरफ प्रदूषण की वजह से लोगों को जीना मुहाल है, तो दूसरी तरफ छठ पूजा की तैयारी भी दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में लाखों लोग हर साल छठ पूजा श्रद्धापूर्वक करते हैं. जहां तक दिल्ली सरकार की बात है तो हमारी तैयारी दिल्ली में 1000 से ज्यादा स्थानों पर छठ घाट बनवाकर विधि विधान से पूजा कराने की तैयारी है.
गोपाल राय ने ये भी कहा कि छठ पूजा को शांतिपूर्ण और बिना बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए यमुना नदी की सफाई युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि यमुना किनारे और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया है. ताकि छठी मैया के भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अगले दो दिन प्रदूषण के लिहाज से काफी क्रिटिकल हैं. इस दौरान हवा की गति काफी धीमी है. ऐसे में पहले की तरह मौसम में ठहराव की स्थिति है. इस लिहाज से आगमी दो से तीन दिनों तक धुंध से राहत की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तत्काल प्रदूषण से राहत की उम्मीद कम है. दो से तीन दिन बाद बंगाल की खाड़ी से हवा चलने का अनुमान है. उसके बाद स्थिति में सुधार को लेकर कुछ कहा जा सकता है.
2 दिन बाद फिर समीझा बैठक
उन्होंने कहा कि अगर प्रदूषण के हालात में सुधार नहीं हुए तो दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल रेन और सम विषम योजना पर अमल का फैसला सरकार ले सकती है. दो दिन बाद दिल्ली के मौसम को देखते हुए फिर समीक्षा बैठक वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे. उसी समय लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हर संभव विकल्पों पर अमल को लेकर फैसले लिए जाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में आज 'गंभीर' वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, ''...छठ पूजा के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर तैयारियां की जा रही हैं, इस बार भी 1000 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा.'' ..टीमों ने उस (यमुना नदी की सफाई) को लेकर भी काम शुरू कर दिया है.”