Delhi Politics: AAP नेताओं की नजरबंदी पर गोपाल राय का केंद्र पर हमला, कहा- "BJP नहीं चाहती कि उसका..."
AAP Protest Delhi: गोपाल राय के मुताबिक चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है. बीजेपी ने मेयर चुनाव में वोट की चोरी की है.
![Delhi Politics: AAP नेताओं की नजरबंदी पर गोपाल राय का केंद्र पर हमला, कहा- Gopal Rai counter attack on Modi government after AAP leaders detention said BJP not want Delhi Politics: AAP नेताओं की नजरबंदी पर गोपाल राय का केंद्र पर हमला, कहा-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/3950151cc7b525a9aa14d6eca93a4a011706858659605645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय (Gopal Rai ) ने शुक्रवार को कहा, ''चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में जिस तरह से बीजेपी (BJP) बेनकाब हुई और जिस तरह से उन्होंने साजिश रची, उनके खिलाफ आज हमारी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन (AAP Protest) का कॉल किया था. हमारा यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन है. इसके बावजूद पार्टी के विधायकों और पार्षदों को नजरबंद किया जा रहा है. बीजेपी नहीं चाहती कि उसका असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो.”
गोपाल राय ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोट चोरी की है. बीजेपी ने षडयंत्र रचा और कांग्रेस-आप के संयुक्त प्रत्याशी को धांधली कर कराने का काम किया. बीजेपी के इस रवैये के खिलाफ हमारी पार्टी ने प्रोटेस्ट कॉल किया था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान इस प्रोटेस्ट का नेतृत्व करेंगे.
Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, "The way BJP has been exposed in Chandigarh and the way they conspired, we are protesting against them today. Ahead of the peaceful protest, they way party MLAs and councillors are being put under house arrest shows that BJP doesn't… pic.twitter.com/VvFz4hE84K
— ANI (@ANI) February 2, 2024
AAP कार्यालय छावनी में तब्दील
आम आदमी पार्टी का प्रोटेस्ट पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, लेकिन आज सुबह से ही जिस तरह से माहौल खराब किया गया है और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, उससे बीजेपी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से जारी समन पर उन्होंने कहा कि उसका कानूनी तरीके से जवाब दिया जा रहा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के खिलाफ दिल्ली में आम आमदी पार्टी का प्रदर्शन शुक्रवार सुबह से जारी है. दूसरी तरफ प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस को भी सतर्क रहने को कहा गया है. आप कार्यालय के सामने सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
'Arvind Kejriwal जल्द देंगे CM पद से इस्तीफा', बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)