Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिवाली पर वायु प्रदूषण (Air Pollution) से निपटने की योजना तैयार करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में दिवाली (Diwali) पर होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा. क्योंकि शहर में दिवाली के बाद से हर साल वायु का स्तर काफी खराब रहता है, इसलिए दिल्ली सरकार अभी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है.


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "धूल प्रदूषण को रोकने के अभियान और पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए पूसा बायो-डीकंपोजर के छिड़काव के अलावा, हम दिवाली पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना तैयार करने के लिए कल एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे." हालांकि दिल्ली सरकार सरकार ने एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस प्रतिंबध में दिवाली का त्योहार भी शामिल है, जिसका पालन दिल्ली में पिछले दो सालों से होता आ रहा है.


पराली गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर के घोल का छिड़काव शुरू


दिल्ली सरकार ने इससे पहले शहर में प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया है. दिल्ली सरकार की तरफ से एंटी डस्ट कैंपेन के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है, यह कैंपेन 6 नवंबर तक जारी रहेगा. वहीं सरकार ने पराली से होने वाले प्रदूषण के लिए पराली गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर के घोल का छिड़काव शुरू किया है. इस घोल का छिड़काव लगभग 5000 एकड़ जमीन में किया जाएगा और इसके लिए 21 टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार का दावा है कि उनके लगाए हुए स्मॉग टावर से 50 मीटर तक 70% से 80% तक वायु प्रदूषण कम हो रहा है. स्मॉग टॉवर वायु प्रदूषण को 50 मीटर तक 70 से 80 प्रतिशत और 300 मीटर की दूरी पर 15 से 20 प्रतिशत तक कम करता है.


मनीष सिसोदिया ने कहा- भगत सिंह की चरणों की धूल भी नहीं हूं, अरविंद केजरीवाल ने कहा था...