(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestler Protest: गोपाल राय ने पहलवानों के समर्थन में खोला मोर्चा, केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा- '360 गांवों के प्रतिनिधि कल पहुंचेंगे जंतर मंतर'
Wrestlers Protest Update: जिन पहलवानों पर देश को गर्व है, वो इंसाफ की लड़ाई 10 दिनों से जंतर मंतर पर लड़ रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार उदासीन है.
Delhi Wrestler Protest: पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर दुनिया भर में देश को गौरवान्वित करने वाले पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. कुश्ती के पहलवानों को अब सियासी दलों के साथ लोगों का भी समर्थन मिलने लगा है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने इस मसले पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की पहलवान बेटियां जिन्होंने देश का नाम रोशन किया, जिनके ऊपर देश गर्व करता है, वो इंसाफ की लड़ाई पिछले 10 दिनों से जंतर मंतर पर लड़ रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर उदासीन है. खेल मंत्री ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया है. अब इन पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली के 360 गांवों के प्रतिनिधि बुधवार को सुबह 11 बजे जंतर मंतर पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि देश की राजधानी में गर्मी और मच्छरों की मार झेलती हुई देश की बच्चियां जंतर मंतर पर बैठी हैं.
जिन पर पीएम करते हैं गर्व, उनकी आवाज सुनने को समय नहीं
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश का नाम गौरवान्वित करने वाली इन पहलवान बेटियों पर गर्व होता था, उन्हें अब बेटियों की आवाज सुनाई नहीं दे रही. खिलाड़ियों का पक्ष सुनने के लिए बीजेपी नेतृत्व के पास समय नहीं है. इतना नहीं नहीं, पहलवान बेटियों की दर्द को सुनने के बदले BJP के नेता इन खिलाड़ियों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले 1 दिनों से दुनिया भर में देश का नाम चमकाने वाले पहलवान जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नाराज पहलवानों ने बीजेपी सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में बीजेपी एमपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसान बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kapil Sibal Exclusive: कपिल सिब्बल बोले कांग्रेस को लोकसभा में 50 से कम सीटें आई तो क्या यह बहुत बड़ी उपलब्धि है?