(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं स्वाति मालीवाल, गोपाल राय बोले- अब ऊपर तक जाएगी महिलाओं की आवाज
Rajya Sabha Election 2024: गोपाल राय का कहना है कि संजय सिंह और एनडी गुप्ता पहले भी राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के विचार रख चुके हैं. वहीं, महिलाओं की आवाज आगे पहुंचाने के लिए स्वाति मालीवाल को जिम्मेदारी दी जा रही है.
Gopal Rai on AAP Candidates Rajya Sabha Nomination: राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमवार 8 जनवरी को नामांकन के लिए पहुंचे. एनडी गुप्ता, स्वाति मालीवाल और संजय सिंह आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता ने पहले भी पार्टी का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की चीफ रहीं स्वाति मालीवाल ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. उनको भी इस बार पार्टी संसद में भेजने की तैयारी कर रही है ताकि महिलाओं की आवाज़ ऊपर तक पहुंच सके.
जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद नामांकन भरने के लिए शनिवार 6 जनवरी को डीसीडब्लू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. इसी के साथ अब स्वाति मालीवाल संसदीय मामलों में एक्टिव होंगी और महिलाओं की बात संसद में रखेंगी. मालूम हो, स्वाति मालीवाल महिला अधिकारों और सामाजिक मुद्दों की वकील रही हैं और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर लगातार आवाज़ उठाती रही हैं. जेंडर समानता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भी स्वाति मालीवाल कई अभियानों से जुड़ी रहीं.
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, "...AAP MP Sanjay Singh had represented (the party) earlier also...Former DCW chief Swati Maliwal has also filed her nomination so that the voice of women reaches the Rajya Sabha. All candidates are coming and they will file… pic.twitter.com/nl8eednQfR
— ANI (@ANI) January 8, 2024
नारायण दास गुप्ता का संसद में दूसरा कार्यकाल
27 जनवरी 2024 को एनडी गुप्ता का सांसद कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में उनकी सीट समेत तीन सीटों पर 19 जनवरी को राज्यसभा का चुनाव है. आम आदमी पार्टी ने उन्हें दोबारा संसद में जाने का मौका दिया है.