Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी द्वारा बुलाने के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी तकरार आज भी जारी है. इस बीच मंत्री गोपाल राय (Gopal rai) ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया है कि वो सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के जरिए गिरफ्तार कराना चाहती है. ईडी (ED) भी ऐसा करने के लिए तैयार है. 


देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है


गोपाल राय के मुताबिक यह सिलसिला यहीं तक सीमित रहने वाला नहीं है. दिल्ली के बाद यह सिलसिला झारखंड और तमिलनाडु तक पहुंच सकता है. बीजेपी को पता है की हम आगामी लोकसभा चुनाव हार रहे हैं. इसलिए, इंडिया गठबंधन के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.  देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है.


AAP को खत्म करने की साजिश


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को ED का नोटिस इस बात को दर्शाता है कि बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है बीजेपी इसलिए ED के माध्यम से केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना चाहती है.


आप नेता सबसे बड़ी कुर्बानी देने को तैयार


वहीं, आप नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं. सिस्टम परिवर्तन की राह पर चलते हुए जो भी अड़चन आ रही हैं वो झेलने को तैयार हैं. देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. एक पढ़ी-लिखी सरकार की आबकारी नीति से सरकारी राजस्व बढ़ा. कम पढ़ी-लिखी सरकार की आबकारी नीति गुजरात में दिखती है, जहां नशा बंदी होने के बावजूद शराब धड़ल्ले से बिकती है.


बीजेपी का आखिरी दांव


दिल्ली से आप विधायक दिलिप पांडे के अनुसार AAP ऐसी पार्टी है, जिसने बीजेपी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को रोका. एक बार नहीं बल्कि बार-बार. पहली बार 2013 में, 2015 में, 2020 में और 2022 में भी बीजेपी को दिल्ली में सियासी मात दी, जिसे बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर पाई. जब उनसे AAP के नेता तोड़े नहीं जा सके, तो उन्होंने खरीदने की कोशिश की. वो भी नहीं कर पाए तो अब आधारविहीन आरोप लगाकर गिरफ्तार करा रहे हैं. तब भी AAP को खत्म नहीं कर पाए. अब देश के सबसे लोकप्रिय CM अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर अपना आखिरी दांव चलने की कोशिश की है. लेकिन जब-जब Modi जी ने AAP को खत्म करने की कोशिश की तब-तब AAP और मजबूती से खड़ी हुई.