Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. AQI का स्तर अब 400 के करीब पहुंच गया है. GRAP की अलग-अलग स्टेज के मुताबिक अगर AQI 400 के पार चला जाता है तो CAQM GRAP-3 लागू करने के निर्देश जारी कर देता है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही GRAP-3 की स्टेज लागू हो सकती है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से आने वाले 10 दिन बेहद खतरनाक हो सकते है. इसी बिगड़ती स्थिति को देखते हुये गोपाल राय ने सभी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है.
'अगले दस दिन बेहद खतरनाक'
ऐसे में जब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से पूछा गया कि क्या दिल्ली में GRAP-3 लागू होने वाला है? तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में इन दिनों हवा की गति बेहद धीमी है. अगले दस दिन प्रदूषण के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकते है.
गोपाल राय ने कहा कि अगर AQI 400 पार जाता है तो हम GRAP-3 पर विचार करेंगे. सभी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं, जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाएंगे. गोपाल राय ने कहा कि GRAP को लेकर CAQM निर्णय लेता है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में भी इसे लागू किया जाएगा.
'सभी जरूरी कदम उठाएंगे'
मंत्री गोपाल राय से पूछा गया कि क्या दिल्ली में स्कूलों को भी बंद किया जा सकता है? इस पर गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर आगे की स्थिति का हम मूल्यांकन करेंगे. अगर ऐसा लगता है तो सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
दिवाली के दौरान दिल्ली में बैन के बावजूद जले पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली अकेला राज्य है जिसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हिसाब से पटाखों पर बैन लगाया. दिल्ली के चारों तरफ जो भी राज्य है वो धड़ल्ले से पटाखे जलाए जा रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि एक टापू की तरह दिल्ली को बचाना काफी मुश्किल है.
Chhath Puja 2024: 'चिराग दिल्ली पार्क में छठ पूजा विवाद...', सौरभ भारद्वाज का दावा