New Delhi: आम आदमी पार्टी के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा दिल्ली विधानसभा चुनावों में टिकट घोषणा से पहले लोगों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर सर्वे किया जाएगा. दरअसल. सर्वे की बात आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (11 नवंबर) को पार्टी कार्यकर्ताओं के एक जिला सम्मेलन में कही. गोपाल राय ने कहा कि सब कुछ पूर्व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण को लेकर गोपाल राय ने कहा, "सर्वे कराने का उद्देश्य मौजूदा विधायकों और टिकट चाहने वालों को ध्यान में रखकर लोगों से फीडबैक लिया जाएगा. आप हमेशा से जनता की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर फैसले लेती आई है और इस बार भी टिकट वितरण के लिए जनता की राय ली जाएगी."
बताया किस आधार पर होगा टिकट वितरण
सोमवार को किराड़ी में मंडल प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि टिकट वितरण पार्टी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के साथ साथ विधायकों के कार्य के आधार पर दी जाएगी. इस बार पार्टी का लक्ष्य 62 से ज्यादा सीटों पर विजयी होने का है. केजरीवाल ने बताया कि इस बार पार्टी टिकट का वितरण काफी सोच-समझकर करने वाली है.
पिछले विधानसभा चुनाव में आप को 62 और बीजेपी पार्टी को 8 सीटें मिली थीं. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ जिले स्तर पर सभाएं कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, "आप से कोई भी नेता चुनाव लड़े, पार्टी कार्यकर्ताओं को ये ध्यान में रखना होगा कि मैं सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मंडल प्रभारियों की भूमिका अहम होगी.
यह भी पढ़ें- 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर AAP सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया, 'अगर बंटोगे तो...'