Delhi News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण में गोपाल राय (Gopal Rai) ने शुक्रवार को प्रदूषण (Delhi air Pollution) की गंभीर समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीती रात से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में जारी बारिश के बाद बदले मौसम मे​ मिजाज को लेकर कहा कि पॉल्यूशन में सुधार हुआ है. बारिश (Delhi Rain) का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई (Delhi AQI) गंभीर श्रेणी में चल रहा था. बारिश होने से एक्यूआई में सुधार हुआ है. उम्मीद है कि इसमें और सुधार होगा.



उन्होंने कहा कि सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि बीती रात जो बारिश हुई है उसका दिल्ली में असर कितने दिनों तक रहता है. अगर इसका असर कम होता है तो अगले चरण के लिए हमें आर्टिफिशियल रेन और ऑड ईवन लागू करने की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली सरकार की ओर दो प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इनमें एक आर्टिफिशियल रेन और दूसरा आड ईवन पर अध्ययन से संबंधित है.  


ऑड ईवन को लेकर सस्पेंस 


गोपाल राय के मुताबिक ऑड ईवन स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदूषण की गंभीर समस्या के दौरान इसे दिल्ली में लागू करने पर कितना लाभ होता है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ऑड ईवन लागू होने से ट्रैफिक कंजेशन कम होता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे डीटीसी और मेट्रो में राइडरशिप बढ़ती है. प्रदूषण में कमी आती है. जहां तक ऑड ईवन स्कीम को दिल्ली में लागू करने की योजना की बात है यह अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदूषण के स्तर पर निर्भर करेगा. अगर प्रदूषण में सुधार का सिलसिला जारी रहा तो ऑड ईवन को टाला भी जा सकता है.


बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण गंभीर श्रेणी में होने की वजह से दिल्ली सरकार ने 6 नवंबर को ऑड ईवन लागू करने का एलान किया था. साथ ही आर्टिफिशियल रेन कराने की भी तैयारी है, लेकिन देर रात बारिश होने की वजह से दोनों मामले को अगले चरण के लिए रोका जा सकता है. 


Delhi NCR Rain Update: दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम में बारिश से बदली आबोहवा, AQI में नहीं आया बदलाव, जानें कैसा रहेगा मौसम