Delhi News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के सामने अपनी बात रखी है. वह अगली तारीख पर अदालत में निजी तौर पर पेश होंगे. आज सीएम की ओर से शुक्रवार को विश्वास मत का प्रस्ताव पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा होगी.
गोपाल राय ने ईडी के समन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उसका जवाब लीगल ओपिनियन लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देंगे. बता दें कि ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को छठी बार दिल्ली आबकारी नीति मामले में समन कर रखा है. ईडी ने 19 फरवरी 2024 को पूछताछ में शामिल होने को कहा है.
बीजेपी की धमकी से नहीं रुकेगी आप की रफ्तार
इससे पहले आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल राय ने 16 फरवरी को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने दिल्ली विधानसभा बजट सत्र में सरकार की उपलब्धियों वाले उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वालों को गता है कि आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल देंगे और सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की धमकी देंगे तो हमारी सरकार का इंजन ठप हो जाएगा, लेकिन यह इंजन ठप नहीं हो रहा है बल्कि तप कर यह कुंदन बन रहा है.
Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरा, मची अफरातफरी, आठ घायल