दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को जानकारी देते हुए काह कि राजधानी दिल्ली में इस साल के वार्षिक वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार अगले सप्ताह हाई लेवल मीटिंग करेगी. यह हाई लेवल मीटिंग 12 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में होगी और इस साल के वृक्षारोपण अभियान के लिए दिल्ली की हरित एजेंसियों भी इस बैठक में मौजूद रहेंगी. 


केंद्र सरकार ने पिछले साल दिल्ली के लिए 28 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया था, दिल्ली सरकार ने उससे ज्यादा 35 लाख पौधे लगाए. गोपाल राय ने कहा कि इस गर्मी में होने वाले मेगा प्लांटेशन ड्राइव के लिए 12 अप्रैल को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक बुलाई गई है. इस साल पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी एजेंसियों को बुलाया गया है.


बैठक में 20 से अधिक एजेंसियां ​​शामिल होंगी


दिल्ली सरकार की इस वृक्षारोपण लक्ष्य की बैठक में वन विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण, तीन निगमों, शिक्षा विभाग, दिल्ली राज्य औद्योगिक (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), केंद्रीय पीडब्ल्यूडी, नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी), पर्यावरण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और भारतीय रेलवे सहित 20 से अधिक एजेंसियां ​​शामिल होंगी. 


Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद सिविक सेंटर में होगा मुख्यालय, जानें- क्यों चुनी गई यह जगह



इस बैठक को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन है. साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 प्रतिशत था जो साल 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया.  हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए समर एक्शन प्लान बनाया है. इस दौरान गोपल राय ने कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण में दिल्ली से ज्यादा NCR का योगदान ज्यादा होता है. केजरीवाल सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रयास करती रहती है. साल 2018 से 2022 के एयर क्वालिटी इंडेक्स में अच्छे दिनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही और बुरे दिनों की संख्या घट रही है.