Gopal Rai On Delhi Pollution: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार का मकसद दिल्ली का प्रदूषण कम करना है. इसके लिए हमने केंद्र सरकार से सहयोगी की अपील की है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी भी लिखी है. 


उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली की जनता के हित में प्रदूषण कम करने के लिए अगर केंद्र सरकार को 100 बार भी सहयोग करने के लिए अपील की जरूरत पड़ी तो, वैसा करूंगा." केंद्र सरकार को भी आर्टिफिशियल रेन कराने के लिए पत्र लिखा है. इस पर बीजेपी नेताओं का रवैया हैरान करने वाला है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि आप खुद इस समस्या का समाधान निकालो. केंद्र को चिट्ठी क्यों लिखते हो?






'पांच साल से केंद्रीय मंत्री के जवाब का कर रहा हूं इंतजार'


उन्होंने कहा कि केवल पंजाब में आम आमदी पार्टी की सरकार है. दिल्ली के  पड़ोसी राज्यों में अन्य सभी जगह बीजेपी की सरकारें हैं. हमने सबसे पहले इस मसले पर पंजाब सरकार से चर्चा की है. 


'प्रदूषण कम करने के लिए सबका सहयोगी जरूरी'


उन्होंने केंद्र के रुख पर निराशा जताते हुए कहा​ कि पिछले पांच साल से बीजेपी के केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलने का समय मांग रहा हूं. बार-बार चिट्ठी लिखने के बावजदू बैठक बुलाने की मांग तो छोड़िए उन्होंने अभी तक चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया. अगर केंद्र का यही रुख रहा तो दिल्ली में प्रदूषण कैसे कम होगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार करने के लिए अभी तक केंद्रीय मंत्री से समय नहीं मिला. 


बता दें कि हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर यहां के लोगों के लिए जानलेवा साबित होने के कगार तक पहुंच जाता है. हर बार इसको दिसंबर और जनवरी माह में लोगों को परेशानी होती है. 


कैलाश गहलोत ने तिहाड़ जेल का किया दौरा, कहा- 'सुधार और कैदी कल्याण केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता'