Odd-Even In Delhi: ऑड-ईवन स्कीम पर गोपाल राय बोले- 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन, सभी सरकारें करे ऐसा'
Odd-Even Rule in Delhi: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आब्जर्वेशन आने के बाद गोपाल राय ने कहा कि अब हम आदेश का अध्ययन करने के बाद ऑड-ईवन योजना को लेकर जरूरी रणनीति तय करेंगे.
Delhi News: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार को ऑड-ईवन स्कीम (Odd-Even Scheme) को लेकर कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्यन कर तय निर्देशों पर अमल करेंगे. उन्होंने अन्य राज्यों की सरकारों से भी अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें.
आदेश का अध्ययन करने के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा कि आज ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने को लेकर हुई है. ऑड ईवन लागू करने को लेकर क्या रूप रेखा होगी, उसे डिस्कस करना था, लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट का आब्जर्वेशन देखा तो निर्णय लिया कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर का अध्ययन करने के बाद इसको लेकर अपनी योजना तैयार करेंगेे.
ऑड ईवेन पर सवाल का दिया ये जवाब
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली में ऑड ईवेन लागू होगा या नहीं, के जवाब में उन्होंने कहा कि हम पहले सुप्रीम कोर्ट के आब्जर्वेशन का डीटेल में स्टडी करेंगे. उसके बाद सही फैसला लेंगे. इसका मतलब साफ है कि 13 नवंबर से 20 नवंबर के ऑड ईवन कार्यक्रम पर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद ही आगे बढ़ेगी.
सभी करें इस पर अमल
पराली को लेकर पंजाब सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आज जो कमेंट था, वो हमारी सरकार को लेकर है या किसी भी सरकार को लेकर है, का आकलन कर रहे हैं. जो भी होगा हम शीर्ष अदालत के आदेशों के अनुरूप काम करेंगे. सर्वोच्च अदालत के आदेश को हमारी सरकार और सभी सरकारों को लागू करना चाहिए. ता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से उत्पन्न गंभीर संकट को ध्यान में रखते हुए सोमवार को 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन योजना पर अमल करने का एलान किया था.