Delhi Air Pollution News: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के मकसद से राष्ट्रीय राजधानी में आज से  पराली को निशुल्क गलाने का काम शुरू कर दिया. आतिशी कैबिनेट में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पराली गलाने के लिए दिल्ली के किसानों को निःशुल्क बायो-डिकंपोजर मुहैया कराए जाएंगे. ताकि प्रदूषण पर काबू पाना संभव हो सके. 


मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वो जल्द ही प्रदूषण को लेकर दिल्ली पड़ोसी राज्यों के मंत्रियों की बैठक बुलाए. बैठक में पराली जलाने के वैकल्पिक उपायों पर विचार करने और प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा कर गाइडलाइंस जारी करें. इस बैठक में पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण और कृषि मंत्री को भी बुलाया जाए. साथ ही केंद्र सरकार पड़ोसी राज्यों में पराली गलाने की व्यवस्था करे. 


दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, "आज नरेला के पल्ला गांव से पराली को सड़ाने (गलाने) की प्रक्रिया शुरू की गई है. सरकार ने पूरी दिल्ली में 5000 एकड़ जमीन पर बायो-डीकंपोजर के छिड़काव की मुफ्त व्यवस्था की है." उन्होंने ​दिल्ली के किसानों से इसका लाभ उठाने की भी अपील की.  


'ई-बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर'


गोपाल राय के अनुसार यह काम दिल्ली सरकार की 20 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान के तहत हो रहा है. आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में पराली पर छिड़काव किया जाएगा. इसके अलावा, दिल्ली में वाहनों का प्रदूषण कम करने के लिए 2000 से ज्याद ईवी बसें चलाई जा रही हैं. ई-बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. 


सात अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन


उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सात अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन की भी शुरुआत होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर बायो डीकंपोजर से छिड़काव कर रहे हैं, लेकिन पड़ोसी राज्यों में जो पराली जल रही हैं.


Arvind Kejriwal: ​​​अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग नए घर में किया शिफ्ट, किया पूजा-पाठ