Delhi: राहत कैंप में लोगों को ना हो कोई दिक्कत, रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के बाद अधिकारियों से बोले गोपाल राय
Delhi Rain: लगातार यमुना के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी से निचले इलाके में रहने वाले लोग घर से सुरक्षित इलाकों में पलायन करने के लिए मजबूर.
Delhi News: दिल्ली के यमुना नदी का जल स्तर (Yamuna Water Level) लगातार बढ़ने के बाद तटवर्ती और आसपास क्षेत्र के लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. चिंता की बात यह है कि यमुना का जल स्तर बुधवार को पहले से ज्यादा बढ़ गया है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप बनाकर बाढ़ पीड़ितों को उसमें शरण दिया जा रहा है.
दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने भारी बारिश और बाढ़ के वजह से बेघर हुए लोगों से राहत कैंप में पहुंचकर बातचीत की. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राहत केंद्र में किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का कोई अभाव नहीं होना चाहिए. जल्द से जल्द सभी लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने पर जोर दिया जाए.
दिल्ली सरकार ने लगाए 2500 टैंट
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र और उत्तर भारत में हुई लगातार बारिश के बाद यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान समय में भी 207 मीटर से ऊपर यानी खतरे के निशान से ऊपर यमुना का जलस्तर है. तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से 2500 से अधिक कैंप टैंट तम्बू लगाए गए हैं, जिमसे तटवर्ती क्षेत्रों से पलायन किए लोग शरण लें सके. बिगड़ते हालात के मद्देनजर दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों द्वारा कैंप का निरिक्षण किया जा रहा हैं. इसके अलावा, मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से भी दिल्ली समेत कुछ अन्य प्रदेशों में 14 से 16 जुलाई के बीच में बारिश का अनुमान जताया गया.
मूलभूत सुविधाओं का ना हो कोई अभाव
दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों ने तटवर्ती क्षेत्र से पलायन करने वाले लोगों के लिए बनाए गए राहत कैंप का निरीक्षण किया. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने राजघाट डीटीसी डिपो के पास स्थित राहत शिविर का निरीक्षण किया. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने शास्त्री पार्क के पास पुराने यमुना पुल पर राहत से जुड़े उपायों के तैयारियों की समीक्षा की. फिलहाल, लगातार यमुना नदी के जलस्तर में हो रहीं वृद्धि की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. दिल्ली सरकार के सामने इन सभी लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ राहत कैंप का इंतजाम करना भी एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Geeta Colony: दिल्ली के गीता कॉलोनी में कई टुकड़ों मिला एक महिला का शव, मचा हड़कंप, अभी तक नहीं हुई पहचान