Omicron In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रोन वेरिएंट के 79% मामले पाए गए हैं. यह डेटा 1-23 जनवरी के दौरान सैंपल्स के जिनोम सिक्वेंसिंग पर आधारित है. दिल्ली में पिछले साल 5 दिसंबर को ओमिक्रोन वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया था. 37 वर्षीय व्यक्तितंजानिया से यहां आया था और वह फुली वैक्सीनेटेड था.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5 दिसंबर और 31 दिसंबर, 2021 के बीच जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए 863 सैंपल्स दिए गए जिसमें लगभग 433 सैंपल्स ओमिक्रोन वेरिएंट जबकि 293 डेल्टा वेरिएंट के थे.
जनवरी के पहले हफ्ते में बढ़े ओमिक्रोन के मामले
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार एक रिपोर्ट में कहा गया है इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में, सभी कोविड -19 संक्रमणों में से 65 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के थे जो बढ़कर 81 प्रतिशत तक पहुंच गया था.
मामले बढ़ने पर दिल्ली में सरकार ने कई प्रतिबंध लागू किए, हालांकि अब उनमें से कई नियमों में ढील दे दी गई है. हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी है.
कोरोना के 18 लाख से अधिक पुष्ट मामले
अब तक दिल्ली में कोरोना के 18 लाख 15 हजार 288 पुष्ट मामले पाए गए हैं. इसमें से 17 लाख 56 हजार 369 मरीज ठीक हो गए. केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 33 हजार 175 एक्टिव केस हैं. राज्य में महामारी की शुरुआत से कोरोना के चलते अब तक 25 हजार 744 मौतें हो चुकी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को, 4291 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 9397 मरीज डिस्चार्ज किए गए. हालांकि 34 मरीजों की मौत भी हुई. राज्य में 9.56 पॉजिटिविटी रेट है.