Govt Jobs: 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का मौका, 81000 होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में एएसआई स्टेनो और हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चार जनवरी से शुरू होगी.
![Govt Jobs: 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का मौका, 81000 होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन Government Job CRPF Recruitment 2023 12th pass youth salary 81000 Apply soon Govt Jobs: 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का मौका, 81000 होगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/37fa30fa680dc06473dcd4a26c88ce071672477607086369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एएसआई स्टेनो और हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रखें इन पदों (CRPF Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 जनवरी से शुरू होगी. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें. कई बार अंतिम तिथि का इंतजार करना नुकसानदेह साबित होता है. इसलिए इच्छुक आवेदकों को चाहिए कि वो पहले ही आवेदन कर दें.
एएसआई स्टेनो और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://crpf.gov.in/ पर क्लिक करके भी CRPF Recruitment 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्तियों से संबंधित डिटेल जानकारी उम्मीदवार CRPF भर्ती 2023 Notification PDF के जरिए भी हासिल कर सकते हैं. सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट भर्ती (CRPF Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 1458 पदों को भरा जाएगा.
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10 + 2) या समकक्ष डिग्री का होना जरूरी.
आवेदन शुल्क
सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट भर्ती 2023 प्रक्रिया के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट,फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवार को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो लेवल 05 के तहत वेतनमान- 29200 रुपये से 92300 रुपये और हेड कांस्टेबल मंत्रिस्तरीय लेवल 04 के तहत वेतनमान - 25500 रुपये से 81100 रुपये मिलेगा.
CRPF Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तथ्य
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 4 जनवरी
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25 जनवरी
- कुल पदों की संख्या - 1458
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो - 143
- हेड कांस्टेबल - 1315
यह भी पढ़ें: IIM में निकली कई पद पर भर्तियां, लाखों में मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)