Delhi News: पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के ख्याला इलाके (Khyala) में बदमाशों ने बीती रात एक सरकारी शराब की दुकान (Government Liquor Shop) में डाका डाल दिया और दुकान से 30 लाख की मोटी रकम लेकर फरार हो गए. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस (Police) को 26 सितंबर को सरकारी शराब की दुकान में हुई इस सेंधमारी (Burglary) की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर लोकल पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि लुटेरे शराब की दुकान की दीवार में बड़ा  सा छेद कर अंदर घुसे थे.


सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए चोर
 जब दुकान के कर्मचारी अगले दिन सुबह दुकान खोलने के लिए तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दुकान से सारा कैश गायब था, इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. जांच में सामने आया कि लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए. 


मामला दर्ज कर लुटेरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में भारती दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 457 (अपराध करने के लिए रात में छिपकर घर तोड़ना या अतिचार करना) धारा 380 (घर में चोरी आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी पुलिस कमिश्नर (वेस्ट) घनश्याम बंसल (Ghanshyam Bansal) ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज और डंपिंग डेका का विश्लेषण कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम चोरों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


DU COL Admissions 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख कल, तुरंत भरें फॉर्म


Delhi News: हाईटेक ठगों के गैंग का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर 300 लोगों को ठगा, मास्टरमाइंड सहित 2 गिरफ्तार