DU Admissions 2022: कल से अपने कोर्स और कॉलेज अपग्रेड कर सकेंगे UG के छात्र, डीयू ने दो दिन का समय दिया
DU Admissions: बुधवार को पहले दौर के लिए सीटों के आवंटन के बाद विश्वविद्यालय खाली सीटों की लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद, उम्मीदवार अपनी आवंटित सीटों को अपग्रेड करने का विकल्प चुन सकते हैं.
![DU Admissions 2022: कल से अपने कोर्स और कॉलेज अपग्रेड कर सकेंगे UG के छात्र, डीयू ने दो दिन का समय दिया Graduate students will be able to upgrade their courses and colleges from Wednesday, Delhi University granted 2 days DU Admissions 2022: कल से अपने कोर्स और कॉलेज अपग्रेड कर सकेंगे UG के छात्र, डीयू ने दो दिन का समय दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/9f7b8ef9510d87f4079c5369cf48545a1666699594243371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DU Admissions 2022 News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने ग्रेजुएशन (स्नातक) में दाखिला लेने वाले छात्रों को अपने 'कोर्सेज और कॉलेज कॉम्बिनेशन' को अपग्रेड करने के लिए बुधवार 26 अक्टूबर से दो दिनों की मोहलत दी है. डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि अपग्रेड करने का विकल्प उन छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं होगा जिन्हें कोर्सेज और कॉलेज की पहली वरीयता आवंटित की गई है. सीट अलॉटमेंट के पहले दौर के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख आज यानी 25 अक्टूबर थी.
आज ही जारी हो जाएगी खाली सीटों की लिस्ट
बुधवार को पहले दौर के लिए सीटों के आवंटन के बाद विश्वविद्यालय खाली सीटों की लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद, उम्मीदवार अपनी आवंटित सीटों को अपग्रेड करने का विकल्प चुन सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि खाली सीटों की जानकारी बुधवार को ही अपडेट कर दी जाएगी, इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने सामान्य सीट आवंटन सिस्टम (सीएसएएस) राउंड 1 में प्रवेश लिया है, वे बुधवार से गुरुवार तक अपनी उच्च प्राथमिकताओं को अपग्रेड और री-ऑर्डर करने का विकल्प चुन सकते हैं.
नई सीट मिलते ही पुरानी सीट हो जाएगी रद्द
अधिकारी ने बताया कि यदि छात्र को नई सीट आवंटित हो जाती है तो उसकी वर्तमान सीट स्वत: ही रद्द हो जाएगी. कोर्सेज+ कॉलेज कॉम्बिनेशंस, जिसमें उम्मीदवार ने पहले प्रवेश लिया था, बाद के राउंड में उसे उसी कॉम्बिनेशंस में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है. इसी प्रकार प्रोग्राम+कॉलेज कॉम्बिनेशंस जो वरीयता क्रम में नीचे था और जिसमें कैंडिडेट ने पहले प्रवेश लिया था, बाद के राउंड में उसे फिर से उसी कॉम्बिनेशंस में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है.
आवंटित सीट जारी रखने के लिए 'फ्रीज' का अनुरोध जरूरी
एक बार कोर्स और कॉलेज अपग्रेड होने के बाद छात्र को उस अपग्रेड सीट को ही स्वीकार करना होगा और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा. यदि वह प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं करता तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी. इसके अलावा जो उम्मीदवार अपनी आवंटित सीट को जारी रखना चाहते हैं उन्हें अपने डैशबोर्ड से 'फ्रीज' का अनुरोध जमा करना होगा. इसके बाद उसकी सीट फ्रीज कर दी जाएगी और उसे अपग्रेड की अनुमति नहीं होगी. यदि कोई उम्मीदवार अपग्रेड या फ्रीज का विकल्प नहीं चुनता तो वर्तमान प्रोग्राम के साथ उसके प्रवेश को बरकरार रखा जाएगा.
पहली बार CUET से हो रहे एडमिशन
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के अंकों के माधय्म से 67 कॉलेजों के 79 स्नातक कॉलेजों में एडमिशन दे रहा है. पिछले साल तक, ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से किया जाता था.
यह भी पढ़ें:
Delhi: 'बदले की आग' पड़ी भारी, पुलिस चौकी पर पथराव और खुद की बाइक जलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)