Pollution in Delhi: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में GRAP-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं. इसके तहत BS-6 से नीचे जितनी भी डीज़ल बसें हैं चाहे वो BS-4 हो या BS-3 सभी की एंट्री पर पूरी तरह से रोक है. इस रोक के बावजूद क्या दिल्ली में ऐसी बसें अभी भी एंट्री कर रही हैं. ये जानने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शनिवार को कश्मीरी गेट बस अड्डे पर पहुंचे.
पूछताछ के दौरान मंत्री गोपाल राय ने पाया कि BS-3 और BS-4 डीज़ल इंजन वाली बसें आज भी इस बस अड्डे में आई हैं. ये बसें दूसरे राज्यों से दिल्ली पंहुची है. मंत्री ने कहा कि ऐसी दो बसों का आज चालान भी किया गया है.
इसमें से एक बस हरियाणा से आयी थी और दूसरी बस उत्तराखंड से आयी थी. दोनों बसों का 20-20 हज़ार रुपये का चालान किया गया है. इसके अलावा उन बसों का भी चालान किया जा रहा है जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट नहीं है. औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए कि प्रतिबंधित बसों को किसी तरह से छूट नहीं देनी है जो भी बसें दिल्ली में एंट्री कर रही हैं उनकी पूरी जांच हो और तभी उन्हें प्रवेश दिया जाये.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है उसको लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट आयी है. जिसमें पता चला है कि 30 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के भीतर का है बाक़ी का 70 प्रतिशत प्रदूषण बाहर से यानि पड़ोसी राज्यों का है.
मंत्री ने कहा कि जहां पर BJP की सरकारें हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा इन राज्यों से लगातार डीज़ल की बसें दिल्ली भेजी जा रही है. गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP की सरकारें जान बूझ कर दिल्ली का प्रदूषण बढ़ाने के लिए डीज़ल बसें भेज रहे हैं, जो प्रतिबंधित है.
गोपाल राय ने कहा कि हमने पड़ोसी राज्यों की सरकारों को चिट्ठी भी लिखी थी. उसमें कहा कि जब तक सर्दियों का मौसम में दिल्ली में प्रदूषण न बढ़े इसलिए डीज़ल की बसें न भेजें. लेकिन वो नहीं माने. अब GRAP-3 लागू होने के बाद मजबूरी में हमें ये प्रतिबंध लगाना पड़ा. प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी हरियाणा, UP और उत्तराखंड की सरकारें जिन बसों की एंट्री पर रोक लगायी गई है जिसमें BS-3 और BS-4 डीज़ल गाड़ियां शामिल है. उनको भी दिल्ली भेज रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने यह तय कर लिया है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाना है दिल्ली के लोगों की जान के साथ खेलना है. BJP के सरकारें दिल्ली में प्रदूषण क्यों बढ़ाना चाहती है. गोपाल राय ने कहा कि आज जिन प्रतिबंधित बसों का चालान काटा गया, उसमें एक बस उत्तराखंड की और एक बस हरियाणा की है. हम दिल्ली के भीतर कोशिश कर रहे हैं. BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल की गाड़ियों पर बैन लगा दिया ताकि प्रदूषण ना बढ़े सिर्फ आवश्यक सामग्री से जुड़ी गाड़ियों को ही छूट दी गई है.
गोपाल राय ने कहा कि उसके बावजूद BJP की सरकारें चारों तरफ़ से डीज़ल के बसें भेजकर दिल्ली का प्रदूषण बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि अगर ये आगे भी जारी रहा तो ऐसी सभी बसों का सख़्ती से चालान काटा जाएगा और इन पर रोक लगायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: NCRTC का बड़ा फैसला, नमो भारत फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन, विजेताओं को कितना मिलेगा पैसा?