Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-3 लागू किया गया है. दरअल, दिल्ली में हवा की धीमी गति और मौसम की परिस्थितियों की वजह से एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से ग्रैप-3 लागू करना पड़ रहा है.
ग्रैप- 3 के तहत दिल्ली-एनसीआर में पांचवीं क्लास तक क स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलेंगे. साथ ही दिल्ली रजिस्टर्ड छोटे मालवाहक गाड़ियों पर रोक लगाई जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े मालवाहक गाड़ियों को छूट रहेगी.
बदल सकता है ऑफिस का टाइम
इस दौरान बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल गाड़ी पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला ले सकती है. ग्रैप-3 के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूल, पांचवीं कक्षा तक के स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में चलेंगे.
दिल्ली और एनसीआर की राज्य सरकारों को ग्रैप 3 के तहत सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के कर्मचारियों के आने और जाने के समय में अंतर करने का निर्देश दिया गया है. केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर में केंद्र सरकार के कार्यालयों के लिए भी इसी तरह के समय में अंतर करने का फैसला कर सकती है.
दिल्ली में 351 तक पहुंचा AQI
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और आयानगर क्षेत्र में 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
'...तो सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं', महिला अदालत में CM आतिशी की केंद्र सरकार को चेतावनी