Delhi News: बारिश बंद होते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब होने की संभावाना है. वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)  को लागू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि इसे कब लागू किया जाना है इसको लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा गणित उप-समिति जल्द ही बैठक करेगी.


इस सप्ताह के अंत तक सही रहेगी हवा की क्वालिटी
हाल के दिनों में हुई बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को हवा के मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग में पर्यावरण और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख और सीएक्यूएम उप-समिति के सदस्य वीके सोनी ने कहा कि जीआरएपी को लागू करने को लेकर समीक्षा तब की जाएगी तब हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने को लेकर भविष्यवाणी  हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह वायु के इस श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद नहीं है. हम तीन-चार दिन पहले वायु गुणवत्ता पर विचार करेंगे.


बारिश के चलते हवा रही साफ
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के चलते कुछ दिनों के लिए  शहर में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर राष्ट्रीय मानकों के भीतर रहा. हालांकि सोमवार को एक्यूआई का स्तर 100 पर पहुंच गया जो कि एक संतोषजनक स्थिति है, लेकिन मंगलवार को इसके मॉडरेट स्थिती में पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के लिए भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे द्वारा विकसित की गई वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार अगले सात दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'संतोषजनक' या मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है. बता दें कि इस सर्दी के मौसम के दौरान, सीएक्यूएम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए जीआरएपी बेंचमार्क को संशोधित किया है.


खराब हवा के संकेत मिलते ही लागू होगा जीआरएपी
प्रतिकूल वायु गुणवत्ता को अब चार चरणों में वर्गीकृत किया जाएगा. वायु गुणवत्ता के पूर्वानुमान के आधार पर एक्यूआई के उस चरण के अनुमानित प्रतिकूल स्तर तक पहुंचने से कम से कम तीन दिन पहले जीआरएपी के दूसरे, तीसरे और चौथे चरण  के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लागू की जाएगी. जीआरएपी के शेड्यूल के अनुसार पहला चरण तब लागू होगा जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में होगा. पहले चरण में डीजल जेनरेटरों पर प्रतिबंध, एवं बिल्डिंगों के निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल मिट्टी का प्रबंधन शामिल है. वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे चरण तब लागू होंगे तब एक्यूआई 300  के ऊपर चला जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Raids on PFI: दिल्ली के शाहीनबाग, रोहिणी में PFI के कई ठिकानों पर छापा, 30 लोग गिरफ्तार


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट