Delhi News: राघव चड्ढा की जगह सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, दिल्ली सरकार ने किया एलान
Delhi Jal Board News: राघव चड्ढा द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को दे दी है.
Delhi Jal Board: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) का उपाध्यक्ष बदल दिया है. दरअसल, अब तक पद की जिम्मेदारी राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के पास थी. राघव चड्ढा, दिल्ली के ही राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र (Rajinder Nagar) से AAP के विधायक भी हैं.
हालांकि पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद अब राघव चड्ढा से यह जिम्मेदारी वापस ली जा रही है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को बताया कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष होंगे.
बता दें सौरभ भारद्वाज लगातार तीन बार से ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. साल 2013, साल 2015 और फिर साल 2020 में हुए चुनावों में सौरभ भारद्वाज विधायक चुने गए थे. इसके अलावा वह बीते पांच साल से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
कौन है दिल्ली जल बोर्ड का अध्यक्ष?
बता दें फिलहाल दिल्ली सरकार के जल मंत्री सत्येंद्र जैन हैं. मंत्रालय का मुखिया ही दिल्ली जल बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है. 17 फरवरी 2020 से सत्येंद्र जैन के पास दिल्ली सरकार का जल मंत्रालय है.
बता दें दिल्ली जल बोर्ड का गठन 6 अप्रैल 1998 को दिल्ली विधान सभा के एक अधिनियम के जरिए किया गया था.
यह भी पढ़ें: