Greater Nodia News: ओमिक्रोन के खतरे से निबटने को सोसायटी ने कसी कमर, इस जगह कोविड केयर सेंटर तैयार
Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन 1 में लोगों ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए खुद ही तैयारियां करना शुरू कर दिया है. सोसायटी में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
Greater Nodia News: कोरोना की पहली और दूसरी लहर देखने के बाद अब देश में लोग इसके खिलाफ सचेत होने लगे हैं. यही वजह है कि जहां एक ओर कोरोना से लापरवाही की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं वहीं कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आ रही है जहां लोग खुद ही इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ने को तैयार हो गए हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन 1 का है जहां लोगों ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए खुद ही तैयारियां करना शुरू कर दिया है.
कोरोना का मुकाबला करने के लिए लोगों ने कसी कमर
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री के साथ ही शोध भी शुरू हो गया है. वैज्ञानिक लगातार नए वेरिएंट के बारे में जानकारी आम जन तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन 1 में कोरोना वायरस के खिलाफ सोसायटी में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, इसके साथ ही सोसायटी में ऑक्सीजन का भी इंतेज़ाम किया गया है.
पंचशील ग्रीन 1 AOA के अध्यक्ष विकास वशिष्ट बताते हैं कि इस साल मार्च और मई के बीच एनसीआर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई थी. लोगों को अस्पताल में जगह भी नहीं मिल पा रही थी. ऑक्सीजन और बेड के अभाव में कई लोगों की जान चली गई. लिहाजा, कोरोना के खतरे को देखते हुए उन्होंने अपनी ही सोसायटी में आइसोलेशन वार्ड बनवा दिया है. इस तरह बेड के साथ ही ऑक्सीजन की कमी से भी निपटा जा सकेगा.
सोसायटी में कोविड केअर सेन्टर का किया गया निर्माण
इस कोविड केअर सेन्टर में जितनी भी सुविधाएं दी जा रही हैं, बिना किसी शुल्क के हैं. हालांकि ये सुविधा फिलहाल सोसायटी में रहने वाले लोगों को दी जा रही है. विकास वशिष्ठ ने वादा किया कि जरूरत पड़ने पर सुविधा सबको मुहैया करवाएंगे. बता दें कि इस साल मार्च में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन AOA ने कोविड सेंटर शुरू करने का फैसला लिया था ताकि लोगों की ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके.