Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में तीन फर्मों पर लापरवाही को लेकर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों फर्मों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फाइन लगाया है. दरअसल सड़कों के रखरखाव से जुड़े कार्यों में लापरवाही मिलने पर प्रोजेक्ट विभाग ने यह कार्रवाई की है, जिसमे दो सहायक प्रबंधकों से भी लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.


लापरवाही को लेकर चार लाख का जुर्माना


दरअसल ईकोटेक 1 एक्सटेंशन वन, 130 मीटर चौड़ी सड़क, ईकोटेक-6 और 7 में कई जगह सड़कों पर कर्व स्टोन और पोस्ट फैंसिंग टूटे मिले. सड़क की पटरी ड्रेसिंग और घांस की कटाई भी नहीं की गई थी. इसके साथ ही सर्विस रोड और ड्रेन की पटरी का रखरखाव भी ठीक नहीं था. ईकोटेक 1 एक्सटेंशन वन में 60 और 45 मीटर चौड़ी सड़क पर कई जगह कर्व स्टोन और पोस्ट फेंसिंग टूटे मिले. 130 मीटर चौड़ी सड़क पर ड्रेन की पटरी खराब हालत में मिली. कई जगह ड्रेन और कर्व स्टोन भी क्षतिग्रस्त मिले. इन सभी लापरवाही को देखते हुए इस पर जीएम प्रोजेक्ट ने इसके लिए जिम्मेदार फर्मों पर जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ए.के अरोड़ा ने की है. प्राधिकरण ने एक फर्म पर 2 लाख का तो वहीं 2 और फर्मों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया है.


Delhi Dengue Update: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के तीन नए मामले, इस साल अब तक कितने केस?


कारण बताओ नोटिस जारी


इसके साथ ही प्राधिकरण ने रखरखाव कार्यों में लापरवाही पर तीनों फर्मों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. महाप्रबंधक ने इस एरिया के दो सहायक प्रबंधकों से भी इस लापरवाही के लिए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही उनकी कार्यप्रणाली में सुधार ना आने पर आगे एक्शन लेने की बात कही है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद