Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में चार अवैध कॉलोनी बुलडोजर से ध्वस्त, करीब 100 करोड़ की जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया. जमीन का भाव बाजार में 100 करोड़ रुपए के करीब आंका जा रहा है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आज प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर के ध्वस्त कर दिया. धूम मानिकपुर में कॉलोनियां करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बसी हुई थीं. अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करवा ली. 50 हजार वर्ग मीटर की जमीन का भाव बाजार में 100 करोड़ रुपए के करीब आंका जा रहा है.
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का चला बुलडोजर
दरअसल, धूम मानिकपुर में करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सूचना मिली. सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एके अरोड़ा ने अवैध कॉलोनियों को हटाने का नोटिस दिया. नोटिस के बावजूद कॉलोनियां हटाई नहीं गईं तब प्राधिकरण के अधिकारियों, स्थानीय पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई.
Delhi News: छतरपुर में एलपीजी गैस लिकेज से ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर गिरा, तीन लोग घायल
50 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटा कब्जा, भाव 100 करोड़
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पांच बुलडोजर का इस्तेमाल कर तीन घंटे में जमीन को खाली करा लिया गया. दादरी बाइपास पर स्थित जमीन ग्रेटर नोए़डा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में आती है और जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने जमीन कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.