Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 500 गायों के लिए बनेगा एक और गौशाला, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पौवारी में नया गौशाला बनाने वाली है. पौवारी का गौशाला जलपुरा में बने गौशाला से काफी बड़ा होगा. नए गौशाला का निर्माण 18 हजार वर्गमीटर में किया जाएगा.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 500 गायों को रखने के लिए एक और नए गौशाला का निर्माण होने वाला है. फिलहाल अभी जलपुरा में गौवंशों के लिए एक गौशाला है. नए गौशाला में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोलर प्लांट लगाने वाला है. सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली का इस्तेमाल गौशाला में किया जाएगा और बची बिजली को बेच कर हुए मुनाफे को गोवंशों पर खर्च किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा की तरह ही नोएडा के एक गौशाला में गौवंशों के दूध को बेच कर खर्च निकालने का प्लान है.
नए गौशाला में रह सकेंगी 500 गाय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पौवारी में नया गौशाला बनाने वाली है. पौवारी का गौशाला जलपुरा में बने गौशाला से काफी बड़ा होगा. नए गौशाला का निर्माण 18 हजार वर्गमीटर में किया जाएगा. क्षेत्रफल में बड़ा होने के साथ ही नया गौशाला आधुनिक भी होगा. मेडिकल रूम होगा, गार्ड रूम, भूसा घर, कर्मचारियों का आवास भी गौशाला में ही होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गौशाला के टेंडर भी जारी कर चुकी है. प्राधिकरण का कहना है कि एक साल में गौशाला बन कर तैयार हो जाएगा.
गौशाला में ही बनेगा सोलर प्लांट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया को भी काफी सरल बनाया गया है. यानी गौशाला की गायों को शेड में रखा जाता है और शेड की छत का इस्तेमाल सोलर प्लांट लगाने के लिए होगा. शेड पर लगे पैनल और प्लांट से बनी बिजली को गौशाला में इस्तेमाल किया जाएगा. अधिकारी के मुताबिक इसके 2 फायदे होंगे. एक गौशाला में जलाने के लिए बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और दूसरे अतिरिक्त बिजली को बेच कर गौशाला पर खर्च किया जा सकेगा.
नोएडा प्राधिकरण बेचेगा दूध
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोलर प्लांट के जरिए खर्चा निकालने की तैयारी में है तो नोएडा प्राधिकरण ने भी गायों के दूध बेचने का प्लान बनाया है. सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्लान के तहत प्राधिकरण खुद दूध बेचेगा या दूध बेचने वाली कंपनियों से दूध की बिक्री करेगा.