Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, नौकरी से हटाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कॉन्ट्रैक्टर्स और सफाईकर्मियों के बीच चल रहे विवाद को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुलझा लिया है. प्राधिकरण ने सफाईकर्मी को नौकरी से न हटाने के निर्देश दिए हैं.
Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से कॉन्ट्रैक्टर्स और सफाईकर्मियों के बीच चल रहे विवाद को सुलझा दिया है. सफाईकर्मियों और कॉन्ट्रैक्टर्स के बीच विवाद के बढ़ने के बाद प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने एक बैठक की. जिसमें दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे. इस बैठक में प्राधिकरण ने किसी भी सफाईकर्मी को नौकरी से न हटाने के निर्देश दिए.
साथ ही सभी मसले सुलझाते हुए सफाई व्यवस्था को 72 घंटे में दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. अगर इसके इसके बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो कॉन्ट्रैक्टर्स पर तगड़ी पेनल्टी लगाई जाएगी और उनको ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.
क्या थी विवाद की वजह
दरअसल प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए चार जोन में बांटा था. फिर अलग-अलग कॉन्ट्रैक्टर्स को इसकी सफाई का जिम्मा दिया गया. जिसके बाद इस नई व्यवस्था में कॉन्ट्रैक्टर कुछ पुराने सफाई कर्मियों को नौकरी पर नहीं रखना चाहते। जिसके चलते सफाईकर्मियों और कॉन्ट्रैक्टर्स के बीच कुछ दिनों से गतिरोध बना हुआ था.
UP CM Oath Ceremony: 25 मार्च को शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, प्रोटेम स्पीकर का नाम भी फाइनल
सफाईकर्मियों को दी गई बड़ी राहत
इस विवाद को देखते हुए प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने सफाई कर्मियों और कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ बैठक की. एसीईओ ने सभी कॉन्ट्रैक्टर्स को निर्देश दिए कि पहले से काम कर रहे किसी भी सफाईकर्मी को नौकरी से न निकाला जाए. इस मामले में एसीईओ ने बताया कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर्स को 72 घंटे के अंदर सभी समस्याओं को दूर करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर्स को चेतावनी दी है कि इस काम में और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर तय समय सीमा में व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो कॉन्ट्रैक्टर्स पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा और उनको ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-