Greater Noida Bus Service: ग्रेटर नोएडा के इन 5 रूट पर इस समय मिलेंगी बसें, जानिए क्या है सभी का टाइम-टेबल
ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा की शुरुआत हुई है, इसमें पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक है. इस रूट की पहली बस सुबह 6:15 पर चलती है.
Greater Noida Bus Service: ग्रेटर नोएडा में लोगों का यातायात को आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और रोडवेज ने मिलकर स्थानीय बस सेवा की शुरुआत की थी. इसे छह जनवरी को हरी झंडी दिखाई गई थी. जहां बसों की शुरुआत तो हो गई थी लेकिन बस स्टॉप्स पर टाइम टेबल नही लिखा गया था, जिसकी वजह से यात्रियों को काफा परेशानी हो रही थी. जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया कि यात्रियों को बसों के आने-जाने का समय पता चल सके, इसके लिए जल्द हो बस स्टॉप्स पर टाइम टेबल लगाया जाएगा.
बसों के चलने का ये है समय
ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा की शुरुआत हुई है, इसमें पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक है. इस रूट की पहली बस सुबह 6:15 पर चलती है. इसके बाद अगली बस 9:45 और फिर दिन के 1:15 पर बस मिलती है. इस बस में सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक पड़ता है.
दूसरा रूट
दूसरे रूट पर बस ग्रेटर नोएडा डिपो से ननवा का राजपुर आती है. इस रूट की पहली बस डिपो से सुबह 6:30 बजे चलती है. इसके बाद 10.45 बजे चलती है. इस रूट पर सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक पड़ता है.
तीसरा रूट
तीसरा रूट कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जगत फार्म होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट की पहली बस डिपो से सुबह 8:30 बजे, 9:45 बजे, 11 बजे, 12:15 बजे, दिन के 1:30 बजे, 2:45 बजे, शाम के 4 बजे और 5:15 पर चलती है.
चौथा रूट
वहीं चौथा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया घरबरा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9:15 बजे, 11:30 बजे,दिन के 2:45 बजे और फिर 4 बजे चलती है.
पांचवां रूट
इसके अलावा पांचवां रूट ग्रेटर नोएडा से हिंडन ब्रिज औए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा डिपो तक है. इस रूट की पहली बस सुबह 7:45 बजे और फिर 11:45 बजे चलती है.
ये भी पढ़ें