Greater Noida Road Rage: राजधानी दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी कहे जाने वाले शहर ग्रेटर नोएडा में रोडरेज का मामला सामने आया है. रोडरेज की घटना के बाद दबंगों ने महिला की गाड़ी का पीछा किया और फिर गाड़ी आगे लगाकर गाली गलोच करते हुए कार पर बोतल से हमला किया. दबंग युवकों ने महिला की गाड़ी का लगभग एक किलोमीटर पीछा किया. फिर महिला की गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद उस पर बोतल से हमला कर दिया. सारी घटना महिला की गाड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौक़े पर पहुंच कर पीड़ित की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर लिया. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की. गाड़ी में युवती का पीछा करने वाले दबंगो को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने महज 2 घण्टे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी बरामद की है. ग्रेटर नोएडा बीटा कोतवाली इलाक़े में यह घटना हुई है. यह घटना दो मई रात्रि की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बीती रात उसी दौरान आईएफएस विला के पास बीएमडब्ल्यू सवारों से उनकी गाड़ी को लेकर विवाद हो गया.
रोडरेज की घटना के बाद दबंगों ने किया महिला का पीछा
जानकारी के मुताबिक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में तीन युवक सवार थे. उन लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की. महिला ने अपनी गाड़ी को दौड़ा दिया. जिसके बाद उन युवकों ने महिला का पीछा करना शुरू कर दिया. महिला अपनी गाड़ी को दौड़ाती रही और अपने परिचित से फोन पर बात करते हुए पुलिस से सम्पर्क करने की बात कहती रही. करीब 3 किलोमीटर चलने के बाद उन लोगों ने महिला की गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. जिसके बाद महिला ने अपनी गाड़ी को तेजी से बैक कर दिया. महिला को गाड़ी बैक करता देख युवक गाड़ी से निकल आये और उन्होंने अपनी बोतल से गाड़ी से वार कर दिया.
बोतल गाड़ी के शीशे पर लगी, इस दौरान महिला काफी तेजी से चिल्लाती रही. युवकों के द्वारा की गई दबंगई की यह पूरी घटना गाड़ी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमे साफ तौर पर दिखा कि उन लोगों ने बेखौफ तरीके से महिला का पीछा किया और ओवरटेक करके हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
LG ने CM केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, AAP की पहली प्रतिक्रिया