Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां के देवला गांव (Devla Village) में एक महिला ने अपने पति की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी. महिला ने शराब के नशे में पति के सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं महिला ने पहले तो अपने पति की हत्या की और उसके बाद वारदात को छुपाने के लिए शोर भी मचा दिया कि उसके पति की किसी ने हत्या कर दी है. हालांकि, पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद महिला से पूछताछ की. 

 

पुलिस की पूछताछ में महिला ने इस बात को कुबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है, क्योंकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है. जानकारी के मुताबिक मृतक राज कुमार अपनी पत्नी ममता के साथ देवला गांव में रहता था. आरोपी महिला एक कंपनी में काम करती थी और वो जिस कंपनी में काम करती थी, उसी में काम करने वाले एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

 

पति से तलाक लेना चाहती थी महिला

 

इसकी जानकारी जब उसके पति राज कुमार को लगी तो आए दिन दोनों में विवाद होने लगा. महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन वह तलाक देने को तैयार नहीं था. उसे शराब पीने की लत थी और आए दिन ममता के साथ मारपीट करता रहता था. जिस रात ममता ने अपने पति की हत्या की, उस रात भी वो शराब पी कर आया और उसने अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद वो चारपाई पर सो गया. पति के सोते ही पत्नी ने चारपाई पर उस के हाथ पैर बांध दिए और अपनी चुन्नी से उसका गला घोंट कर मार डाला.

 


 

सूरजपुर पुलिस को था महिला पर शक

 

इस मामले में सेंट्रल नोएडा की एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सूरजपुर पुलिस को इस मामले में मृतक की पत्नी पर शक था, इसलिए उन्होंने उससे  पूछताछ की, जिसमें महिला ने कुबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है. उन्होंने बताया कि मृतक राज कुमार शराब पीने का आदी था और वह आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी ममता के साथ मारपीट करता था जिस रात ममता ने अपने पति की हत्या की उस दिन भी राज कुमार शराब पी कर आया था और उसने ममता के साथ मारपीट की थी.

 

महिला ने दीवार में भी मारा था पति का सिर

 

उन्होंने बताया कि ममता का उसके ही एक साथी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और यह बात उसके पति राज कुमार को पता लग गई थी. उसके बाद से उन दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था, जिसके आवेश में आकर ममता ने अपने पति की चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी. फिर उसका सिर दीवार में मारा, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.