Greater Noida News: प्लास्टिक कचरे से ग्रेटर नोएडा में बनेगी बिजली, एनटीपीसी ने तैयार किया प्लान, जानिए कैसे होगा ये काम
ग्रेटर नोएडा में लोगो के प्लास्टिक वेस्ट से ईंधन बनेगा. इससे ईंधन बनाने का काम एनटीपीसी करेगी. एनटीपीसी यह काम ग्रेटर नोएडा के प्लास्टिक वेस्ट को खरीद कर करेगी.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि अब ग्रेटर नोएडा में लोगो के प्लास्टिक वेस्ट से ईंधन बनेगा. इससे ईंधन बनाने का काम एनटीपीसी करेगी. एनटीपीसी यह काम ग्रेटर नोएडा के प्लास्टिक वेस्ट को खरीद कर करेगी. इसके लिए एनटीपीसी रोज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 20 टन प्लास्टिक कूड़े को खरीदेगा, और फिर उससे ईंधन तैयार करेगा, जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन में किया जाएगा.
क्या होता है कूड़े का
बता दे कि ग्रेटर नोएडा में कूड़े को सेग्रिगेट करने के लिए लखनावली में रेमिडिएशन प्लांट बना हुआ है. इसमें 50 फीसदी घरेलू कूड़ा होता है, जिससे खाद बन जाती है. वहीं 25 फीसदी कूड़े को प्रोसेस कर मिट्टी में कनवर्ट कर दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल रोड या गड्ढों की भराई में कर लिया जाता है. बाकी बचा 25 फीस प्लास्टिक वेस्ट होता है.इस 25 फीसदी प्लास्टिक के लिए प्राधिकरण को खरीदार की तलाश थी, जिसे अब एनटीपीसी ने पूरा कर दिया. जिसके बाद अब सूरजपुर के पास बने एनटीपीसी में करीब 20 टन प्लास्टिक वेस्ट से रोजाना ईंधन बनाया जाएगा.
कैसे होगा काम?
पहले ग्रेटर नोएडा के लखनावली रेमेडिएशन प्लांट से सेग्रिगेट प्लास्टिक को एनटीपीसी अपने सेंटर लाएगा और उसे प्रोसेस करके फ्यूल में तब्दील कर लेगा, जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन में किया जाएगा. इस मामले में एनटीपीसी के अधिकारी ने बताया कि, प्लास्टिक से जो बिजली बनेगी उससे एनटीपीसी जगमाएगा. उन्होंने बताया कि इस वेस्ट से रोजाना करीब 400 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए बहुत हितकारी होगा, क्योंकि प्लास्टिक से वायु और जल दोनों ही प्रदूषित होता है.
ये भी पढ़ें:
Noida Air Pollution: देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर हुआ नोएडा, दिल्ली से भी ज्यादा खराब है हालत