Delhi News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क थाना इलाके में शनिवार को 22 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी (Divyanshi) की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. उसकी मौत क्रेन (Crane) से उसकी गाड़ी उठा रही क्रेन से टक्कर लगने के बाद मौके पर ही हो गई. फिलहाल, नोएडा पुलिस (Noida Police) इस घटना की जांच में जुटी है.


नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक क्रेन सड़क पर लगी छात्रा की गाड़ी को उठाकर टो करके ले जा रही थी. 22 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने गाड़ी को टो करके ले जा रही क्रेन को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान छात्रा को क्रेन से टक्कर लग गई. टक्कर लगते ही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर नॉलेज पार्क थाना मौके पर पहुंच जांच कर रही है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.


इस वजह से दिव्यांशी की गई जान


ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक शनिवार को दिव्यांशी शर्मा पुत्री कुलभूषण शर्मा निवासी निरंकारी कॉलोनी गुरु तेग बहादुर नगर दिल्ली अपनी गाड़ी नंबर डीएल 8सीए जेड8632 से डीटीसी कालेज, नॉलेज पार्क-3 में अपने दोस्तों के साथ पढ़ने आई थी. गाड़ी बंद हो जाने की वजह उसे क्रेन के जरिए उठाया जा रहा था. इस दौरान क्रेन वाले ने गाड़ी टो कर के बाद गाड़ी की चाबी अपने पास रख ली थी. 


जांच में जुटी पुलिस


दिव्यांशी चाभी लेने के लिए क्रेन के पीछे भागने लगी. भागते-भागते वह क्रेन से टकरा गई और सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसके चेहरे पर कुछ ‌चोटें आईं. मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे पास के प्रोमैक्स अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दिव्यांशी ने दम तोड़ दिया. दिव्यांशी की मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है. ​अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. 


Delhi के एलजी का सीएम केजरीवाल को जवाब, 'फरिश्ते योजना' रोकने का आरोप 'शरारतपूर्ण'