(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: 'लुंगी और नाइटी पहनकर न निकलें घर से बाहर', ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया फरमान
Greater Noida Himsagar RWA: हिमसागर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पीके कालरा का कहना है कि कुछ समय से महिलाओं की ओर से शिकायतें आ रही थी कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं.
Delhi News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी एक घटना की वजह से सुर्खियों में है. सोसाइटी के आरडब्लूए की ओर से जारी एक लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी ने अपने लेटर में आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों से अपीली की है कि वो लुंगी और नाइटी पहन कर घर से बाहर टहलने के लिए न निकले. यानी आरडब्ल्यूए ने लुंगी और नाइटी पहनने पर रोक लगा दी है. सोसाइटी परिसर में रहने वाले लोगों को यह फरमार ग्रेटर नोएडा के फाई 2 पॉकेट 4 हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए ने जारी किया है.
हिमसागर अपार्टमेंट आरडब्लूए की ओर से जारी आदेश के बाद से सोसाइटी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. आरडब्लूए का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल, सोसाइटी में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से रिटायर्ड और सेवारत लोग रहते हैं. आरडब्लूए के अधिकारियों ने कहा है कि सभी निवासियों से अपेक्षा की जाती है कि घर से बाहर टहलते वक्त में आचरण और पहनावे का खासतौर से ख्याल रखें. कम से कम लुंगी और नाइटी जो कि घर का पहनावा है उसे पहनकर बाहर ना घूमें. सोसाइटी ने लोगों से की अपील में इस बात का भी जिक्र किया है कि महिलाओं की ओर से इस बाबत लगातार शिकायतें मिल रही थीं. महिलाओं की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ही आरडब्लूए ने यह कदम उठाया है.
RWA को मिल रही थी शिकायत
ग्रेटर नोएडा स्थित हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पीके कालरा का कहना है कि पिछले कुछ समय से शिकायतें आ रही थी कि लोग घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों में ही बाहर घूमने लगते हैं. इसे गलत माहौल बनता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी से लुंगी और नाइटी परहेज करने को कहा गया है. इसे लोगों के ऊपर जबरन थोपने के रूप में न लें.
घर से बार पहवाने और आचरण का रखें ख्याल
बता दें कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के हिमसागर अपार्टमेंट में करीब तीन हजार परिवार रहते हैं. आरडब्लूए के एओए ने दो दिन पहले एक लेटर जारी कर सूचित किया है कि सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों से अपेक्षा की जाती है कि आप सोसाइटी में घूमते वक्त नैतिक मर्यादा, आचरण और पहनावे पर विशेष ख्याल रखें. आपके पहनावे और व्यवहार से किसी को आपत्ति जताने का मौका नहीं मिलना चाहिए. आप जैसा करेंगे, वही आपके बच्चे भी सीखेंगे. इसलिए सोसाइटी के सभी निवासियों से अपील है कि लुंगी और नाइटी जो घर का लिबास है उसे पहनकर सोसाइटी परिसर में न घूमें. खास बात यह है कि सोसाइटी की ओर से जारी यह लेटर सोशल मीडा पर तेजी से वायरल हो रहा है.